'किस कलर की चड्ढी पहने हो..' सनी देओल से लेकर अजय देवगन तक की आवाज़ में इस शख़्स ने की मिमिक्री, मजेदार है ये वीडियो

सोशल मीडिया पर इन दिनों ना जानें क्या क्या चीज वायरल हो रही है. कभी कोई डायलॉग तो कभी कोई वीडियो ट्रेंड कर जाती हैं. इंस्टाग्राम यूजर कुछ लाइक और फॉलोवर्स पाने के लिए ना जाने क्या-क्या करते हैं और बोलते है.

सोशल मीडिया पर इन दिनों ना जानें क्या क्या चीज वायरल हो रही है. कभी कोई डायलॉग तो कभी कोई वीडियो ट्रेंड कर जाती हैं. इंस्टाग्राम यूजर कुछ लाइक और फॉलोवर्स पाने के लिए ना जाने क्या-क्या करते हैं और बोलते है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
सनी देओल-अजय देवगन

सनी देओल-अजय देवगन

इंस्टाग्राम पर हर कोई रील्स देखता होगा. इंस्टाग्राम यूजर कुछ लाइक और फॉलोवर्स पाने के लिए ना जाने क्या-क्या करते हैं और बोलते है. सोशल मीडिया पर कभी कोई डायलॉग तो कभी कोई वीडियो ट्रेंड  कर जाती हैं. इन दिनों एक डायलॉग काफी ज्यादा ट्रेंड कर रहा है. जिसे हर किसी ने सुना ही होगा. दरअसल, अलग-अलग इंसान चड्डी के कलर के बारे में पूछ रहे हैं और यह रील तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. 

Advertisment

किस कलर की चड्ढी पहने हो

दरअसल, इस वीडिया में पूछा जाता है कि 'किस कलर की चड्ढी पहने हो..'. जो कि सुनने में काफी ज्यादा अजीब है. ये रील तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. वहीं हाल ही में इसी डायलॉग को लेकर एक ओर वीडियो वायरल हो रही है. जिसमें एक सोशल मीडिया  इन्फ्लुएंसर सेलेब्स की अवाज में ये सवाल पूछता है. 

इन सेलेब्स की आवाज में निकाली आवाज

इस वीडियो में एक शख्स मिमिक्री करते हुए देखा जा सकता है. ये शख्स नाना पाटेकर, सुनिल शेट्टी, अजय देवगन, बोहेमिया रैपर, रवि किशन और सनी देओल की आवाज में मिमिक्री करते हुए नजर आ रहा है. इस वीडियो पर लोग कई तरह के कमेंट्स भी करते नजर आ रहे हैं. 

ये भी पढ़ें- मंडप में ही बेकाबू हुए आलिया और उनके पति, इन कपल्स ने भी शादी होते ही खो दिया अपना कंट्रोल

ये भी पढ़ें-  300 करोड़ कमाने के बाद भी हाईएस्ट पेड एक्टर नहीं बने अल्लू अर्जुन, इस सुपरस्टार ने छिन ली जगह

लोगों ने दिया रिएक्शन

वीडियो पर लोगों ने काफी रिएक्शन भी दिए हैं. एक यूजर ने लिखा, "बाबू जी और बीना की आवाज मिसिंग है." एक ने लिखा, "हिलेरियस सर, आरकी मिमिक्री शानदार है." एक ने लिखा, "वाह बिल्कुल सेम टू सेम." एक ने लिखा, "भाई जी आपका जवाब नहीं है." एक ने लिखा," पूरे इंस्टाग्राम पे सिर्फ चड्डी वाला ही रील चल रहा है. "इस तरह से लोग कमेंट्स कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- PM मोदी से मिलने के लिए कपूर खानदान की बेटी ने पहना इतना सस्ता सूट, कीमत कर देगी हैरान

ये भी पढ़ें-  पीएम मोदी ने सैफ अली खान से की ये शिकायत, सुनकर कपूर फैमिली को हुआ बेहद अफसोस

 

 

 

Viral Video ravi kishan Sunny Deol Social Media Sunil Shetty Instagram Ajay Devgan Nana Patekar Bohemian style kis colour ki chaddi pahne ho
      
Advertisment