/newsnation/media/media_files/2024/12/12/olohnZoLSbP7Bvsdti0u.jpg)
Kapoor Family Meet PM Modi
Kapoor Family Meet PM Modi: बॉलीवुड एक्टर राज कपूर (Raj Kapoor) की 14 दिसंबर को 100वीं जयंती थी. इस मौके पर पूरी कपूर फैमिली पीएम मोदी से मिलने के लिए दिल्ली पहुंची थी. जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. करीना कपूर, रणबीर से लेकर करिश्मा, आलिया तक हर कोई पीएम के साथ पोज देता नजर आया. वहीं, अब कपूर खानदान की एक बेटी के स्टाइल ने लोगों का दिल जीत लिया. उनका लुक लोगों को खूब पसंद आ रहा है. वहीं उनके ड्रेस की कीमत भी वायरल हो गई है. चलिए जानते हैं.
पीएम से मिला कपूर खानदान
दरअसल, पूरा कपूर खानदान राजकूपर फिल्म फेस्टिवल आयोजित करने जा रहा है, जिसके लिए वो पीएम मोदी को न्यौता देने के लिए उनसे मिले थे. इस दौरान करीना कपूर, सैफ अली खान, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, करिश्मा कपूर, अमिताभ बच्चन के दामाद निखिल नंदा, नीतू कपूर, रिद्दिमा कपूर और उनके पति भरत साहनी भी नजर आए. लेकिन कपूर खानदान की बेटी करीना कपूर (Kareena Kapoor) के स्टाइल ने सबका ध्यान खिंच लिया. करीना ने देवनागरी ब्रांड का लाल रंग का चंदेरी सिल्क कुर्ता सूट पहना था, जिसमें हैंड पेंटेड डिजाइन किया गया था.
सूट की कीमत कर देगी हैरान
करीना कपूर ने पीएम मोदी (PM Modi) से मिलने के लिए लाल रंग का चंदेरी सिल्क सूट पहना था. इस सूट में गोल नेकलाइन था और कुर्ते पर वाइट कलर से बड़े-बड़े फूलों को पेंट किया गया था. कूर्ते पर ही नहीं उसकी स्लीव्स पर भी वाइट फूल बने थे. करीना ने अपने इस लुक के साथ मैचिंग दुपट्टे के साथ पेयर किया था. वहीं इस ड्रेस की कीमत 36,500 रुपये बताई जा रही है. हालांकि कई लोग ये सवाल भी उठा रहे हैं कि उन्होंने इतना सस्ता सूट इस खास मौके पर क्यों पहना. लोग भले ही कुछ क्यों ना बोले, लेकिन एक्ट्रेस अपने इस लुक में बेहद खूबसूरत लग रही थी. उन्होंने इसे पूरा करने के लिए खुले बाल, जूलरी और माथे पर बिंदी लगाई थी.
ये भी पढ़ें- 300 करोड़ कमाने के बाद भी हाईएस्ट पेड एक्टर नहीं बने अल्लू अर्जुन, इस सुपरस्टार ने छिन ली जगह