Advertisment

300 करोड़ कमाने के बाद भी हाईएस्ट पेड एक्टर नहीं बने अल्लू अर्जुन, इस सुपरस्टार ने छिन ली जगह

Highest Paid Actor: अल्लू अर्जुन ने पुष्पा 2 के लिए 300 करोड़ रुपये चार्ज किए थे. लेकिन इतनी तगड़ी रकम लेने के बाद भी वो भारत के हाइएस्ट पेड एक्टर बनने से मात खा गए वो कैसे चलिए जानते हैं.

author-image
Sezal Thakur
New Update
ALLU ARJUN (1)

Highest Paid Actor

Advertisment

Highest Paid Actor: साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन फिल्म पुष्पा के बाद से ग्लोबल स्टार बन गए हैं. एक्टर को पिछले साल इस फिल्म के नेशनल अवॉर्ड भी मिला था. वहीं अब अगले महीने फिल्म ‘पुष्पा 2’ (Pushpa 2) रिलीज होने जा रही है. ऐसे में एक बार फिर से चारों ओर अल्लू अर्जुन की चर्चा हो रही है. इस फिल्म के लिए अल्लू अर्जुन ने 300  करोड़ रुपये चार्ज किए थे. लेकिन इतनी तगड़ी रकम लेने के बाद भी अल्लू भारत के हाइएस्ट पेड एक्टर बनने से मात खा गए वो कैसे चलिए जानते हैं.

अल्लू अर्जुन ने चार्ज किए करोड़ों

ट्रैक टॉलीवुड की रिपोर्ट के अनुसार, पहले खबर आई थी कि अल्लू अर्जुन ने फिल्म ‘पुष्पा 2’ के लिए 300 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं. जिसके बाद वो देश के  हाईएस्ट-पेड एक्टर बन गए थे.  इस फीस के साथ ये कहा गया था कि केवल साउथ नहीं बल्कि अल्लू अर्जुन ने बॉलीवुड स्टार्स को भी पछाड़ दिया है. कहा गया था कि अल्लू अर्जुन कमाई के मामले में थलापति विजय (Thalapathy Vijay), शाहरुख खान (Shahrukh Khan), सलमान खान (Salman Khan) से भी आगे निकल गए हैं. लेकिन अू ताजा रिपोर्ट कुछ और ही कह रही है.

इस एक्टर ने अल्लू को पछाड़ा

दरअसल, हाल ही में 'द हॉलीवुड रिपोर्टर इंडिया' ने हाइएस्ट पेड इंडियन एक्टर्स की लिस्ट रिलीज की है जिसमें अल्लू अर्जुन का नाम नहीं है. इस लिस्ट में  बीते साल बैक टू बैक 3 फिल्में हिट देने वाले शाहरुख खान (Shahrukh Khan) पहले नंबर पर है. कहा गया है कि 'पठान' में शाहरुख खान का फिस के अलावा प्रॉफिट शेयर 55% था. इस हिसाब से एक्टर को 350 करोड़ से ज्यादा मिले है. इस तरह से किंग खान 2024 में तगड़ी कमाई करने वाले हाईएस्ट पेड एक्टर बन गए हैं. 

ये भी पढ़ें- श्रद्धा कपूर की 'स्त्री 2' नहीं, बॉलीवुड की इस एक्ट्रेस की 3 फिल्मों ने IMDb रेटिंग में मारी बाजी

Entertainment News Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Bollywood News Allu Arjun shahrukh khan Pushpa 2 Allu Arjun best Actor Allu Arjun age highest paid actors Allu Arjun Pushpa 2 मनोरंजन न्यूज़
Advertisment
Advertisment
Advertisment