/newsnation/media/media_files/2024/12/12/dEIiGpNLdJqCx3Oxgf5W.jpg)
IMDb Rating Film
IMDb Rating Film: साल 2024 की शुरुआत फिल्म इंडस्ट्री के लिए उतना खास नहीं रहा, लेकिन जैसे-जैसे टाइम आगे बड़ा हमें कई बड़ी फिल्में देखने को मिली, जिसमें श्रद्धा कपूर की 'स्त्री 2' ने तो धमाल ही मचा दिया. लेकिन आज हम जिस एक्ट्रेस की बात करने जा रहे हैं, उनके लिए करियर के साथ-साथ पर्सनल लाइफ में भी ये साल शानदार रहा है. ये एक्ट्रेस इस साल मां बनीं और इतना ही नहीं इनकी तीन फिल्में रिलीज हुईं, और तीनों ने ही IMDb की मोस्ट पॉपुलर इंडियन मूवीज़ लिस्ट 2024 में अपनी जगह बनाई है.
कौन हैं ये एक्ट्रेस?
ये एक्ट्रेस और कोई नहीं इस साल मां बनीं और अपने घर नन्हीं परी का स्वागत करने वाली दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) हैं. एक तरफ जहां एक्ट्रेस की पर्सनल लाइफ में इस साल खुशियां आईं, वहीं इस साल उनकी तीन फिल्में आईं और उनकी पॉपुलैरिटी और बढ़ गई. हाल ही में IMDb ने अपने ईयर एंड रैंकिंग्स रिलीज की, जिसमें दीपिका पादुकोण और प्रभास की फिल्म साइंस फिक्शन फिल्म 'कल्कि 2898 AD' (Kalki 2898 AD) ने IMDb की मोस्ट पॉपुलर इंडियन मूवी लिस्ट 2024 में टॉप पोजीशन हासिल की है.
इन दो फिल्मों ने भी बनाई जगह
दीपिका की 'कल्कि 2898 AD' के अलावा एक्ट्रेस की 'फाइटर' (Fighter) और 'सिंघम अगेन' (Singham Again) ने भी इस लिस्ट में अपनी जगह बनाई है. ये रैंकिंग्स IMDb के 250 मिलियन मंथली विजिटर्स द्वारा पेज व्यूज़ के आधार पर हैं, जो भारतीय कंटेंट की बढ़ती ग्लोबल रीच को दर्शाता है. बता दें, 2024 दीपिका के लिए बेहद शानदार रहा. इस साल की शुरुआत में ही उन्होंने BAFTA सेरेमनी में अवॉर्ड प्रेजेंट कर इतिहास रचा. वहीं 3 हिट फिल्में देकर एक बार फिर वो भारतीय सिनेमा की क्वीन बन गई. आखिरी में एक्ट्रेस को सिंघम अगेन में देखा गया था. वहीं अब वो रोहित शेट्टी की महिला कॉप यूनिवर्स में लीड रोल निभाएंगी.