नहीं रहे ये मशहूर डायरेक्टर, इंडस्ट्री में पसरा मातम

फिल्म इंडस्ट्री के फेमस डायरेक्टर का शुक्रवार यानी की आज सुबह 5.40 बजे निधन हो गया था. डायरेक्टर काफी लंबे टाइम से बीमार थे. उनका निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था. अब उनकी मौत के बाद से इंडस्ट्री में मातम पसर गया है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
 डायरेक्टर,

फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर डायरेक्टर पी बालचंद्र कुमार का आज सुबह निधन हो गया है. वह काफी टाइम से स्वास्थय संबंधी समस्याओं से जूझ रहे थे और अब उन्होंने सुबह 5.40 को आखरी सांस ली है. उनका केरल के चेंगुन्नूर में एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था. वह केरल में 2017 में एक्ट्रेस पर हमले और अपहरण के मामले में डायरेक्टर मुख्य गवाह थे. बालचंद्रकुमार के मित्र और अभिनेता प्रकाश बारे ने फेसबुक पर निर्देशक के निधन की घोषणा करते हुए लिखा, 'बीमारी और अन्याय के साथ एक लंबी लड़ाई के बाद, बालू चले गए हैं... अलविदा, प्यारे दोस्त.'

Advertisment

इस मामले में दी गवाही

निर्देशक 2017 के अभिनेत्री के अपहरण और उनके साथ मारपीट मामले के मुख्य आरोपी अभिनेता दिलीप के पूर्व मित्र थे. 2021 में बालचंद्रकुमार ने दिलीप के खिलाफ एक महत्वपूर्ण बयान दिया, जिसमें आरोप लगाया गया कि अभिनेता के पास मारपीट के दृश्य थे और उन्होंने मामले में गवाहों को प्रभावित करने का प्रयास किया था. उन्होंने यह भी दावा किया कि मुख्य आरोपी पल्सर सुनी को दिलीप के आवास पर देखा गया था.

ये भी पढ़ें- Year Ender 2024: इश्क के दरिया में कूदे थे ये सेलेब्रिटीज़, लेकिन मुकम्मल नहीं हुई मोहब्बत, टूट गया दिल

ये भी पढ़ें- 'किस कलर की चड्ढी पहने हो..' सनी देओल से लेकर अजय देवगन तक की आवाज़ में इस शख़्स ने की मिमिक्री, मजेदार है ये वीडियो

ये थी फिल्में 

उनकी फिल्मों की बात करें तो उन्होंने 2013 की फिल्म काउबॉय का निर्देशन किया था. बालचंद्रकुमार को मलयालम सिनेमा में उन्होंने अच्छा योगदान दिया था. 

ये भी पढ़ें-  KBC 16: 'मेरे पास गाड़ी है, बंगला है, तुम्हारे पास क्या है?' नाना पाटेकर ने अमिताभ बच्चन से पूछा ये सवाल

ये भी पढ़ें- Bigg boss 18: अंधेरे में करणवीर और चुम ने की ऐसी हरकत, लोगों ने कहा- ये सुबह-सुबह..

P. Balachandrakumar death P. Balachandrakumar CELEBRITY DEATH Entertainment News in Hindi kerala actress molestation मनोरंजन न्यूज़
      
Advertisment