KBC 16: 'मेरे पास गाड़ी है, बंगला है, तुम्हारे पास क्या है?' नाना पाटेकर ने अमिताभ बच्चन से पूछा ये सवाल

अमिताभ बच्चन का मोस्ट पॉपुलर शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 16’ के शुक्रवार के एपिसोड में नाना पाटेकर और अमिताभ बच्चन की मस्ती नजर आ रही हैं. शो का नया प्रोमो सामने आया है.

अमिताभ बच्चन का मोस्ट पॉपुलर शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 16’ के शुक्रवार के एपिसोड में नाना पाटेकर और अमिताभ बच्चन की मस्ती नजर आ रही हैं. शो का नया प्रोमो सामने आया है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
KBC 16

KBC 16

‘कौन बनेगा करोड़पति 16’ के आने वाले एपिसोड का नया प्रोमो सामने आया है. जिसमें बतौर स्पेशल गेस्ट के तौर पर दिग्गज एक्टर नाना पाटेकर नजर आएंगे. दरअसल, शो में वनवास की स्टार कास्ट नजर आएगी. शो में नाना पाटेकर, उत्कर्ष शर्मा, सिमरत कौर और लेखक-निर्देशक अनिल शर्मा नजर आएंगे. शो में नाना पाटेकर हॉट सीट पर बैठे हुए नजर आएंगें. दोनों की मस्ती देखने को मिलने वाली है. दोनों मजाक और गाने गाते हुए नजर आएंगे. 

Advertisment

गाना गाते हुए नजर आए नाना पाटेकर

प्रोमो में सबसे पहले नाना पाटेकर, मोहम्मद रफी का गाना "मैं जिंदगी का साथ निभाता चला गया" गाना गाते-गाते बिग बी के पास जाते हैं और फिर दोनों एक- दूसरे को गले लगाते हैं और दोनों उस गाने पर थिरकने लग जाते हैं. 

बिग बी से पूछा यह सवाल

वहीं दूसरे प्रोमो में नाना पाटेकर बिग बी से कहते हैं, मेरे पास गाड़ी है, बंगला है तुम्हारे पास क्या है. इस पर अमिताभ बच्चन कहते हैं मेरे पास नाना पाटेकर हैं. बिग बी की यह बात सुनकर फैंस जोर-जोर से हंसने लग जाते हैं. जिसके बाद जवाब में नाना पाटेकर कहते हैं, "आने वाले 25 सालों तक आप केबीसी संभाल लीजिए, उसके बाद मैं संभाल लूंगा."

ये भी पढ़ें- Year Ender 2024: इश्क के दरिया में कूदे थे ये सेलेब्रिटीज़, लेकिन मुकम्मल नहीं हुई मोहब्बत, टूट गया दिल

ये भी पढ़ें- 'किस कलर की चड्ढी पहने हो..' सनी देओल से लेकर अजय देवगन तक की आवाज़ में इस शख़्स ने की मिमिक्री, मजेदार है ये वीडियो

इस दिन होगी फिल्म रिलीज

'कौन बनेगा करोड़पति 16' एपिसोड शुक्रवार की रात 9 बजे सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर प्रसारित होगा. वहीं नाना पाटेकर की फिल्म 'वनवास' 20 दिसंबर के दिन सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

फिल्म में नजर आएंगे ये सितारें 

फिल्म ‘वनवास’ में नाना पाटेकर और उत्कर्ष के अलावा खुशबू सुंदर, सिमरन कौर और राजपाल यादव जैसे कलाकार भी हैं. इनके अलावा भी कई नामी सहायक कलाकार फिल्म का हिस्सा हैं. फिल्म का म्यूजिक मिथुन ने कंपोज किया है. वहीं लिरिक्स सैयद कादरी ने लिखे हैं. उत्कर्ष का लुक फिल्म ‘वनवास’ में पूरी तरह से देसी नजर आ रहा है.

ये भी पढ़ें- ईशा वर्मा ने एक बार फिर रूपाली गांगुली पर साधा निशाना, बोली- 'कैरेक्टर वह है जो आप...'

ये भी पढ़ें- Bigg boss 18: अंधेरे में करणवीर और चुम ने की ऐसी हरकत, लोगों ने कहा- ये सुबह-सुबह..
 

 

 

 

Entertainment News in Hindi Amitabh Bachchan Nana Patekar Amitabh Bachchan KBC KBC KBC 16 Vanvaas मनोरंजन न्यूज़
      
Advertisment