फैंस का फेवरेट शो 'उड़ने की आशा' टीआरपी लिस्ट में लगातार बना हुआ है. शो में फैंस को सचिन और सेली की जोड़ी काफी ज्यादा पसंद आ रही है. जिसकी वजह से शो टीआरपी लिस्ट में बना हुआ है. इन दिनों शो में रौशनी के चाचा की एंट्री हो गई है. जिसके बाद शो काफी ज्यादा मजेदार होता चल रहा है. यह शो एक मराठी शो है.
सचिन को रोक देंगे उसके बाबा
शो में अब तक आपने देखा कि घर में गेम खेला जाता है. जिसके बाद सचिन अपने बचपन के राज से पर्दा हटाता है और उसके बाबा उसे मना कर देते है.
तेजस के राज का पता लगाएगी सेली
जिसके बाद सेली के दिमाग में बैठ जाता है कि सचिन आखिर क्या बताना चाहता था. वहीं वो सचिन से पूछती है, लेकिन सचिन उसे कुछ नहीं बताता है. वहीं सेली सोचती है कि ऐसी क्या बात है जो कि सचिन मुझसे छुपा रहा है. जिसके बाद वो पता लगाने की कोशिश करती है और वो फंस जाती है.
भी पढ़ें- एक्टिंग में आने से पहले भीख मांगता था ये एक्टर, कब्रिस्तान में रहकर करता था गुजारा
ये भी पढ़ें- इस एक्ट्रेस का एक पैर हो गया था लंबा, व्हीलचेयर से रेंगकर बेड तक जाती थी
सेली होगी हैरेसमेंट का शिकार
सेली जल्द ही तेजस के राज से पर्दा हटाने वाली है. जिसके लिए वो खुद ही मुसीबत में फंस जाएगी. जिसके बाद चंदू सेली को हैरेस करने की कोशिश करेगा. जिसके बाद वो ये बात किसी को भी नहीं बताती है. उसे लगता है कि सब पहले से ही परेशान है. सेली अगर घर में ये बात बताएगी तो घर में सब और परेशान हो जाएंगे.
ये भी पढ़ें- YRKKH: संजय और मनोज के बीच होगी हाथापाई, अभिर का टूटेगा पैर
ये भी पढ़ें- न्यू ईयर पर पार्टी की जगह पूजा-पाठ करते हैं ये बॉलीवुड सेलेब्स, नहीं पीते शराब