साल 2024 बस खत्म ही होने वाला है. वहीं साल 2025 कुछ ही घंटों में दस्तक देने वाला है. हर कोई नए साल के लिए एक्साइटेड है. ज्यादातर सभी लोगों की पार्टियां शुरू हो गई है. वहीं बॉलीवुड में नए साल का जश्न दो हफ्ते पहले ही शुरू हो जाता हैं. जिसके लिए ज्यादातर सेलेब्स पार्टी के लिए रवाना भी हो चुके हैं, जहां काफी सारे लोग शराब और सिगरेट के साथ अपने नए साल की शुरुआत करते हैं. वहीं कुछ स्टार्स ऐसे भी है. जो कि नए साल पर शराब और सिगरेट को छुते तक नहीं है. बल्कि वो लोग पूजा-पाठ करते है.
बच्चन परिवार
/newsnation/media/media_files/2024/12/31/pQOeQRILr3xZjJxAoR5g.jpg)
बॉलिवुड का फेमस बच्चन परिवार में कोई व्यक्ति शराब और सिगरेट नहीं पिते हैं. चाहे वो अमिताभ बच्चन हो या फिर अभिषेक बच्चन हो. उन्हें शराब पीना पसंद नहीं है. वहीं ये परिवार अपना नया साल पूजा-पाठ करके मनाता है.
दीपिका पादुकोण
/newsnation/media/media_files/2024/12/31/vjXJD7NcDfYWp6nhdqdL.jpg)
बॉलीवुड की एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण शराब और सिगरेट से काफी ज्यादा दूर रहती है. एक्ट्रेस अपने कई इंटरव्यू में खुलासा कर चुकी हैं कि उन्हें सिगरेट और शराब बिल्कुल भी पसंद नहीं है.
जॉन अब्राहम
/newsnation/media/media_files/2024/12/31/lZsHcVPv72KR3Nwgo8Rt.jpg)
बॉलीवुड के सबसे फिट एक्टर जॉन अब्राहम अपनी बॉडी और अपने स्टाइल के लिए जाने जाते हैं. एक्टर अपनी डाइटिंग का काफी ज्यादा ध्यान रखते हैं. जिसकी वजह से वो सिगरेट और शराब से दूरी बनाकर रखते हैं.
अक्षय कुमार
/newsnation/media/media_files/2024/12/31/7xOIPo8cRUMf0Vom5MMB.jpg)
बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार अपनी फिटनेस का काफी ज्यादा ध्यान रखते हैं. वो अपनी एक्टिंग के साथ-साथ अपनी फिटनेस के लिए जाने जाते है. उनका रूटीन काफी अच्छा बना हुआ है. वह अपनी बॉडी की वजह से सिगरेट और शराब से दूरी बनाकर रखते हैं.
सिद्धार्थ मल्होत्रा
/newsnation/media/media_files/2024/12/31/IYpz0XEz2z0xUzlF7TQj.jpg)
बॉलीवुड के मोस्ट हैंडसम स्टार सिद्धार्थ मल्होत्रा हर लड़की का क्रश हैं. वह अपने डैशिंग स्टाइल और अपनी फिट बॉडी के लिए जाने जाते हैं. उनकी कई वीडियो में देखा गया है कि वह पार्टी में शराब को छूते तक नहीं हैं.
शिल्पा शेट्टी
/newsnation/media/media_files/2024/12/31/IVXp1k9cTw19xTl2zqgh.jpg)
बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी अपनी फिटनेस का ध्यान रखती हैं. वहीं ज्यादातर लड़कियों का ख्वाहिश हैं कि उनका भी शिल्पा जैसा फिगर हो जाए. उन्हें पार्टी में शराब और सिगरेट पीते हुए नहीं देखा है.
ये भी पढ़ें- एक्टिंग में आने से पहले भीख मांगता था ये एक्टर, कब्रिस्तान में रहकर करता था गुजारा
ये भी पढ़ें- इस एक्ट्रेस का एक पैर हो गया था लंबा, व्हीलचेयर से रेंगकर बेड तक जाती थी