छत्तीसगढ़ : धमतरी जिले में उज्ज्वला योजना ने बदली गरीब महिलाओं की जिंदगी, पीएम मोदी का जताया आभार
सीएम नीतीश ने पुनौरा धाम में जानकी मंदिर निर्माण की तैयारी का लिया जायजा, अधिकारियों को दिए निर्देश
पीएम मोदी की तुलना किसी दूसरे राजनेता से नहीं की जा सकती है : अजय आलोक
कायोज ईरानी ने बताया, क्यों 'सरजमीन' बनी उनकी पहली पसंद
राहुल गांधी की अपनी टीम ही उन्हें पीछे खींच रही : अबू आजमी
अबू आजमी ने मोहन भागवत की मुस्लिम धर्मगुरुओं से मुलाकात को सराहा
राजद अध्यक्ष लालू यादव ने बनाई नई टीम, राबड़ी देवी और जगदानंद सिंह उपाध्यक्ष बने
मजलिस पार्क में चौथा कूड़े का पहाड़ बना रही दिल्ली सरकार : अंकुश नारंग
जीतन राम मांझी का चिराग पासवान पर तंज, 'एनडीए में 15 अगस्त तक सीट शेयरिंग पर बात हो जाएगी'

इस एक्ट्रेस का एक पैर हो गया था लंबा, व्हीलचेयर से रेंगकर बेड तक जाती थी

बिग बॉस 3 की एक्स कंटेस्टेंट ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपनी लाइफ के सबसे बुरे टाइम के बारे में बताया है. उन्होंने बताया कि उनकी हालत इतनी ज्यादा खराब हो गई थी कि वह व्हीलचेयर पर आ गई थीं.

बिग बॉस 3 की एक्स कंटेस्टेंट ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपनी लाइफ के सबसे बुरे टाइम के बारे में बताया है. उन्होंने बताया कि उनकी हालत इतनी ज्यादा खराब हो गई थी कि वह व्हीलचेयर पर आ गई थीं.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
 एक्ट्रेस

एक्ट्रेस

'कहो न प्यार है' की फेम एक्ट्रेस ने हाल ही में अपनी हेल्थ के बारे में एक इंटरव्यू में खुलासा किया है. जिसमें उन्होंने बताया कि वह ठीक से खड़ी तक नहीं हो पा रही थीं. यह एक्ट्रेस बिग बॉस 3 में भी नजर आ रही है. उनकी पीठ, पैर और हिप में काफी ज्यादा तकलीफ हो गई थी. जिसकी वजह से उनका शरीर धीरे-धीरे टूट रहा था. उन्होंने 2021 में अपनी कई स्वास्थ्य समस्याओं के कारण उन्हें लंबे टाइम तक व्हीलचेयर पर रहना पड़ा था. जिसका असल उनके दिमाग पर भी काफी ज्यादा हुआ था. 

Advertisment

एक्ट्रेस का बढ़ गया वजन

दरअसल, हम बात कर रहे हैं तनाज ईरानी की जिन्होंने अपनी लाइफ में कई दिक्कतों का सामना किया है. उन्होंने अपनी इस घटना के बारे में बात करते हुए कहा कि उनका वजन भी काफी ज्यादा बढ़ गया था. जिस वजह से कई दिक्कतें और होने लगी थी. जिसकी वजह से वह अपने पैर पर खड़ी नहीं हो पा रही थी. 

मेरे बैक में क्या दिक्कत हुई 

उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया- 'ये 2021 की बात है, मुझे चलने में दिक्कत हो रही थी. मैं सोच रही थी कि शायद पैच होगा या मेरा वजन बढ़ गया है तो इसलिए ये दिक्कत हो रही है. मैं डॉक्टर के पास जाने का लगातार सोच ही रही थी कि आखिर मेरे बैक में क्या दिक्कत हो रही है. मैं ठीक ही नहीं हो रही थी लगातार मेरी परेशानी बढ़ ही रही थी.'

रीढ़ की हड्डी में हुई गड़बड़

तनाज ईरानी ने आगे बताया, 'मैंने MMA जॉइन किया. जिससे परेशानी और भी गंभीर हो गई. फिर मैं आखिरकार गई और पीठ से जुड़े सभी टेस्ट करवाए. मुझे तब पता चला कि रीढ़ की हड्डी में गड़बड़ है. मेरा फिर 3 महीने तक इलाज चला, तब जाकर मैं थोड़ा ठीक हो पाई. लेकिन मैं पैर पर खड़ी नहीं हो पा रही थी. क्योंकि वजन नहीं सह पा रहे थे पैर.'

व्हीलचेयर पर आ गईं थी एक्ट्रेस

जिसके बाद डॉक्टर ने उन्हें फिर MRA करवाने की सलाह दी. क्योंकि उन्हें पैर के घुटने, टखने और पीठ में लगातार परेशानी हो रही थी. हालत ये हो गई कि तनाज ईरानी व्हीलचेयर पर आ गईं. वह अपने पैर पर खड़े होने लायक नहीं थीं. इस वजह से वह बाहर आना जाना भी नहीं कर पा रही थीं. खूब दर्द की दवाएं भी खाई. 

52 साल की उम्र में हुई हिप सर्जरी

52 साल की उम्र में उनकी हिप सर्जरी हुई. एक्ट्रेस तब फूट-फूटकर रोईं जब वह पहली बार सर्जरी के बाद खड़ी हुई थीं. उन्हें एहसास हुआ कि उनका एक पैर लंबा तो एक छोटा महसूस हो रहा था. तनाज ईरानी ने बताया कि उस दिन मैं टूट गई थी. मैं बहुत तेज चिल्लाई कि आखिर ये क्या हो रहा है. मैं तो जीना भी नहीं चाहती थी. अब एक्ट्रेस ठीक है और काफी वीडियो भी बनाती रहती है. 

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 18: चुम ने किया करणवीर मेहरा को किस? बोली- 'वहां पर दिया..'

Entertainment News in Hindi हिंदी में मनोरंजन की खबरें Tannaz irani Hip replacement hip replacement surgery मनोरंजन न्यूज़ Tanaaz Irani's husband Tannaz Irani hip replacement Tannaz Irani surgery Tannaz Irani wheelchair
      
Advertisment