Bigg Boss 18: बाथरूम में कैद हुए चुम और करण, दोनों के बीच हुआ कुछ ऐसा, चुम ने किया खुलासा

सलमान खान का मोस्ट कंट्रोवर्शियल शो बिग बॉस आए दिन किसी ना किसी बात को लेकर सुर्खियों में रहता है. वहीं शो में कई लोगों के बीच लव स्टोरी भी देखने को मिल रही है.

सलमान खान का मोस्ट कंट्रोवर्शियल शो बिग बॉस आए दिन किसी ना किसी बात को लेकर सुर्खियों में रहता है. वहीं शो में कई लोगों के बीच लव स्टोरी भी देखने को मिल रही है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
चुम करणवीर मेहरा

चुम-करणवीर मेहरा

बिग बॉस के शुरुआत से ही करण वीर मेहरा और चुम दरांग की लव स्टोरी शुरुआत से ही चर्चा में हैं. वहीं दोनों की जोड़ी को फैंस भी काफी ज्यादा पसंद कर रहे है. दोनों का रिश्ता कुछ समझ नहीं आता है. कभी तो दोनों एक-दूसरे को दोस्त बताते हैं, तो कभी अपनी फिलिंग का इजहार करते रहते हैं. करणवीर तो कई बार अपनी फिलिंग का इजहार कर चुके हैं, लेकिन वहीं चुम का कहना है कि वो बाहर जाकर इस बारे में सोचेगी और फैसला लेगी. 

Advertisment

एग्जॉस्ट फैन बंद

शो में दोनों के कोजी मोमेंट्स अक्सर देखने को मिलते हैं. हाल ही के एपिसोड से दोनों का बाथरूम किस्सा काफी ज्यादा चर्चा में रहा है. जहां पर दोनों ने किस की है. दरअसल, दोनों बाथरूम साफ करने के लिए जाते है कि वहीं मेकर्स एग्जॉस्ट फैन बंद कर देते है. जिसके बाद वह करणवीर से पूछती है, तो वो कहता है कि उसे नहीं पता. 

बाथरूम में बंद हुए चुम और करण 

चुम इस बारे में शिल्पा शिरोडकर और श्रुतिका से बात करती दिखीं. चुम ने कहा- करण और मैं बाथरूम साफ कर रहे थे, तो एग्जॉस्ट बंद हो गया. इरिटेटिंग है ना? बाथरूम साफ करने गए हैं अंदर तो क्या ही बात करेंगे? चुम की बात सुनकर शिल्पा हंस पड़ीं. वहीं, श्रुतिका उन्हें टीज करते हुए बोलीं कि क्या तुम दोनों बाथरूम के अंदर एक साथ गए थे?

वहां पर दिया..

श्रुतिका ने आगे हंसते हुए कहा- आज उसका (करणवीर) बर्थडे है तो उन्होंने एग्जॉस्ट फैन बंद कर दिया, तू समझ रही है क्यों? तूने करणवीर को बर्थडे पप्पी दी है क्या?  श्रुतिका की बात पर चुम भी मस्ती में बोलीं- - हां, यहां पर... वहां पर दिया. इसपर शिल्पा भी मजे लेते हुए बोलीं- बाथरूम में देने की क्या जरूरत थी?चुम और करणवीर को बाथरूम में एक साथ बंद होता देखकर फैंस भी ये जानने के लिए एक्साइटेड हैं कि आखिर उनके बीच क्या हुआ? करणवीर मेहरा 46 साल के हैं. वहीं उनका दो बार तलाक हो चुका है. वहीं चुम 35 साल की हैं. 

ये भी पढ़ें- फटी हुई ड्रेस पहने नजर आई मलाइका अरोड़ा, बॉडीकॉन ड्रेस में दिखें छेद

ये भी पढ़ें- विवेक को श्रद्धांजलि देते हुए सफेद साड़ी में नजर आई सृजना, वीडियो देख निकल जाएंगे आंसू

Entertainment News in Hindi हिंदी में मनोरंजन की खबरें Bigg Boss 18 Chum Darang Bigg Boss 18 House karan veer mehra मनोरंजन न्यूज़ Bigg Boss 18 Video Viral Bigg Boss 18 Grand Finale chum darang karan veer mehra bathroom kiss Karan Veer Mehra & Chum Darang Shared Kiss in Bathroom
      
Advertisment