सफेद साड़ी में सृजना दे रही थी विवेक को श्रद्धांजलि, वीडियो देख भर आईं लोगों की आंखें

विवेक पंगनी की सृजना उनकी मौत से बुरी तरह टूट गई है. बीते कुछ दिनों पहले ही उनका विवेक के अंतिम दर्शन का वीडियो सामने आया था. वहीं अब उनका एक वीडियो और सामने आया है. जिसे देख लोगों के आंसू निकल गए.

विवेक पंगनी की सृजना उनकी मौत से बुरी तरह टूट गई है. बीते कुछ दिनों पहले ही उनका विवेक के अंतिम दर्शन का वीडियो सामने आया था. वहीं अब उनका एक वीडियो और सामने आया है. जिसे देख लोगों के आंसू निकल गए.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
सृजना

विवेक-सृजना

वो कहते हैं ना कि भगवान चाहे आपसे आपका हर कुछ छीन ले, लेकिन जिससे आप प्यार करते हो वो आपसे कभी दूर नहीं होना चाहिए, लेकिन जिनका प्यार इस दुनिया को अलविदा कह दें उसपर क्या बितती है. ये तो वहीं जानता है. सोशल मीडिया पर भी कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है. दरअसल, 32 साल की उम्र में नेपाल के सोशल मीडिया सेंसेशन विवेक पंगेनी ने दुनिया को अलविदा कह दिया था. उनकी मौत के बाद उनकी पत्नी सृजना बुरी तरह से टूट गई हैं. वहीं सोशल मीडिया पर सृजना के कई वीडियो सामने आ रहे हैं. 

Advertisment

पति को श्रद्धांजलि दी

वहीं अब हाल ही में विवेक की सृजना की एक वीडियो सामने आई है. जिसमें वह अपने पति को श्रद्धांजलि देती हुई नजर आ रही है. जिसमें वह सफेद साड़ी पहने हुई नजर आ रही है. उनकी ये वीडियो देखकर लोगों के आंसू रूकने का नाम ही नहीं ले रहे है. 

वीडियो में आई इमोशनल नजर

इस वीडियो में वह पूरे रिती-रिवाजों से विवेक को श्रद्धांजलि दे रही है. उनके साथ एक महिला भी वहां होती है. जो पहले उनको टिका लगाती है और वीडियो में उनका दर्द साफ नजर आ रहा है. उनकी वीडियो हर किसी को इमोशनल कर रही है. किसने सोचा था कि जो पत्नि दिन रात अपने पति कि सेवा करती थी, उसकी लंबी उम्र की कामना करती थी वो ऐसे उन्हें छोड़कर चला जाएगा. 

दोनों के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

बता दें, विवेक को स्टेज-4 ब्रेन कैंसर हो गया था और सृजना सब कुछ छोड़कर उनकी सेवा में लग गई. वो अपने और विवेक के हर एक पल को कैमरे में कैद करती थी और सजोकर रख रही थी. वो अक्सर वीडियो शेयर किया करती थी. वीडियो में लोगों ने अपना दुख बयां किया है. 

लोगों ने बयां किया दुख

एक यूजर ने लिखा- हम सोच भी नहीं सकते हैं कि अभी उनपर क्या बित रही होगी. दूसरे यूजर ने लिखा दुनिया की सबसे खूबसूरत स्त्री को मेरा सत सत नमन. तीसरे यूजर ने लिखा- औरत ने हमेशा अपना पसंदीदा मर्द खोया है. तो वहीं कुछ यूजर ने उनको कलयुग की सीता मां कहा है. 

ये भी पढ़ें- पहले इन डांसर्स ने उतारे कपड़े, फिर सरेआम एक-दूसरे के साथ करने लगे अश्लील हरकतें

 

Entertainment News in Hindi हिंदी में मनोरंजन की खबरें social media influencer मनोरंजन न्यूज़ Srijana Subedi Nepali Influencer Srijana Subedi Video Bibek Pangeni Dies Bibek Pangeni Srijana Subedi love Story Bibek Pangeni Srijana Subedi real couple Bibek Pangeni Srijana Subedi latest news
      
Advertisment