/newsnation/media/media_files/2024/12/30/jlsn09sbkzjj1cpZwf8V.jpg)
डांसर्स
सोशल मीडिया पर कब ना जाने क्या वायरल हो जाए किसी को नहीं पता चलता. वहीं हाल ही में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रही है. जिसमें डांसर्स के नाम तो नहीं मालूम लेकिन उनकी हरकतें देख लोगों का पारा जरूर हाई हो रखा है. पहले की लोग अपने डांस में एक लिमिट रखते थे, लेकिन इन दिनों कुछ लड़के-लड़कियां ऐसा डांस करते है कि लोगों का पारा हाई हो जाता है.
दोनों ने की सारी हदें पार
इस वीडियो में एक डांसर लड़का और लड़की पहले तो डांस करते हैं फिर वो डांस करते-करते एक-दूसरे के कपड़े ही उतार देते है. जिसके बाद उन लोगों ने स्टेज पर लेटकर सारी हदें ही पार कर दी. उन्हें देखकर वहां बैठे लोगों की आंखें भी झुक गई.
लोगों ने बताया अश्लील
उन दोनों डांसर्स ने भरे स्टेज पर ही ऐसी बेहूदा हरकत कर दी कि लोगों का गुस्सा ही नहीं रूक रहा है. इस वीडियो को लोग अश्लील बता रहे हैं. दरअसल, यह वीडियो यूट्यूब पर अपलोड हुआ है. इस वीडियो के गाने की बात करें तो गाने का नाम मरजानी मौका लाड लडावन का है.
वीडियो पर लोगों ने किए ऐसे कमेंट
वहीं वीडियो पर 4M व्यूज आए हुए है. लोगों ने इस वीडियो पर भरपूर कमेंट किए है. एक यूजर ने लिखा- अगर आंखों में थोड़ी भी शर्म हों तो कुछ सोच विचार करके देखो ये समाज के खिलाफ है और युवा पीढ़ी पर क्या असर पड़ेगा. वहीं दूसरे यूजर ने कमेंट किया- वाह मेरे देश की नारी इज्जत नहीं है तुम्हारी अब कोई.
ये भी पढ़ें-'उड़ने की आशा' में सचिन होग इमोशनल, तेजस का सच आएगा सामने
ये भी पढ़ें- नीतू कपूर ने अपने दामाद भरत साहनी के लिए कहीं ऐसी बात, लोगों को लगा तगड़ा झटका
ये भी पढ़ें- Anupamaa Spoiler: जलन की वजह से मिर्च खाएंगे प्रेम और राही, अनुपमा लेगी अपने दामाद की साइड
ये भी पढ़ें- केएल राहुल को चियर करने पहुंची आथिया शेट्टी, पहली बार फ्लॉन्ट किया बेबी बंप