Anupamaa Spoiler: जलन की वजह से मिर्च खाएंगे प्रेम और राही, अनुपमा लेगी अपने दामाद की साइड

Anupamaa Spoiler: हर रोज की तरह आज एक बार फिर हम आपके लिए अनुपमा शो का स्पॉइलर लेकर आ गया है. आज 30 दिसंबर के एपिसोड में क्या दिखाया जाएगा, चलिए जानते हैं.

Anupamaa Spoiler: हर रोज की तरह आज एक बार फिर हम आपके लिए अनुपमा शो का स्पॉइलर लेकर आ गया है. आज 30 दिसंबर के एपिसोड में क्या दिखाया जाएगा, चलिए जानते हैं.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
Anupamaa Spoiler:

Anupamaa Spoiler

Anupamaa Spoiler: रुपाली गांगुली के शो अनुपमा में आए दिन जबरदस्त ट्विस्ट एंड टर्न देखने को मिलते हैं. शो में आए दिन कुछ ना कुछ ड्रामा देखने को मिलता रहता है.  शो की टीआरपी की बात करें तो उसमें अब काफी गिरावट देखने को मिला है. शो में अबतक आपने देखा कि शो में माही पागलपन की हद पार कर देगी और राही से विनती करेगी कि प्रेम को मुझे दे दो. 

Advertisment

राही मनाएगी प्रेम को 

अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में आपको देखने को मिलेगा कि राही माही को बोलती है कि मैं तुम्हें प्रेम जरूर दिलवा दूंगी. जिसके बाद वह प्रेम को मनाती है और कहती है कि तुम प्लीज माही के साथ उसके साथ रहो. जिसके बाद प्रेम घरवालों के सामने माही को चुन लेता है. 

अनुपमा लेगी प्रेम की साइड

तभी सारे घरवालें प्रेम को सुनाने लगते है कि वो माही को कैसे खुश रखेगा. जिसके बाद प्रेम उन्हें समझाता है कि मुझे थोड़ा टाइम चाहिए माही के साथ फ्यूचर सोचने के लिए. जिसके बाद अनुपमा कहती है कि ये दोनों की जिंदगी का सवाल है और दोनों को टाइम लेना चाहिए. प्रेम ने ये बहुत ज्यादा अच्छा फैसला लिया है. 

ये भी पढ़ें-  केएल राहुल को चियर करने पहुंची आथिया शेट्टी, पहली बार फ्लॉन्ट किया बेबी बंप

ये भी पढ़ें- आशा भोसले ने 'तौबा-तौबा' गाकर लूटी लाइमलाइट, किया हुक स्टेप, देखें वायरल वीडियो

प्रेम और राही खाएंगे मिर्च

जिसके बाद प्रेम और माही दोनों डेट पर जाते है. वहीं इस बात से राही का दिल टूट जाएगा और वो मिर्च खाने लग जाती है. तभी प्रेम आ जाता है और वो भी मिर्च खा लेती है और अपनी और माही की वीडियो राही को दिखाता है. अब आग क्या होगा, क्या राही अपने प्यार का इजहार करेगी कि नहीं ये अपकमिंग एपिसोड में पता चलेगा.

ये भी पढ़ें- 'उड़ने की आशा' में सचिन होग इमोशनल, तेजस का सच आएगा सामने

ये भी पढ़ें- नीतू कपूर ने अपने दामाद भरत साहनी के लिए कहीं ऐसी बात, लोगों को लगा तगड़ा झटका

anupamaa promo Anupamaa star cast Anupamaa Rupali Ganguly Anupamaa Anupamaa Spoiler anupamaa show TV Show Anupamaa Star Plus Show Anupamaa
Advertisment