केएल राहुल को चियर करने पहुंची आथिया शेट्टी, पहली बार फ्लॉन्ट किया बेबी बंप

ऑस्ट्रेलिया के साथ खेले जा रहे मेलबर्न टेस्ट इन दिनों चल रहे हैं. वहीं हाल ही में केएल राहुल की पत्नी आथिया को अनुष्का शर्मा के साथ देखा गया है. जहां पर वह बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
आथिया शेट्टी

केएल राहुल-आथिया शेट्टी

मेलबर्न टेस्ट में  केएल राहुल की बहुत बुरी तरह हार हुई है. वो 5 गेंद खेलकर 0 पर आउट हो गए है. जिसके बाद आथिया काफी निराश और परेशान नजर आ रही हैं. वहीं उनके साथ अनुष्का शर्मा भी बैठी नजर आ रही हैं. जो कि काफी उदास नजर आ रही हैं. आथिया शेट्टी पति केएल राहुल को सपोर्ट करने के लिए स्टेडियम में पहुंची थी. जहां से उनकी काफी ज्यादा फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. 

Advertisment

पति की हार से निराश हुई 

आथिया शेट्टी प्रेग्नेंट होने के बाद पहली बार नजर आई है. जहां पर उनका बेबी बंप फ्लॉन्ट होता नजर आ रहा है. वहीं पति की हार से वो काफी ज्यादा निराश नजर आ रही हैं. उनके पांचवे दिन से ज्यादा चौथे दिन की फोटो वायरल हो रही है. 

बेबी बंप आया नजर

इन फोटोज में वो अनुष्का शर्मा के ठीक पीछे स्टेडियम में नजर आ रही हैं. जिसमें उनका बेबी बंप साफ नजर आ रहा है. एक्ट्रेस ने सिंपल टॉप और डेनिम स्कर्ट कैरी की हुई थी. जिसमें वो अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आ रही थी. आथिया शेट्टी जल्द ही मां बनने वाली हैं. इस टाइम वो अपना सारा वक्त अपने पति केएल राहुल के साथ बिता रही हैं. 2025 में उनके घर पर नन्हा मेहमान आने वाला है.

विराट के आउट पर अनुष्का का रिएक्शन

आथिया के अलावा अनुष्का शर्मा का रिएक्शन भी खूब वायरल हो रहा है. दरअसल, कोहली ने सिर्फ 5 रन बनाए और उनके आउट हो गए. उनके आउट होने पर अनुष्का काफी उदास नजर आ रही हैं. इससे पहले उन्हें तालियां बजाते देखा गया था, लेकिन कोहली के आउट होते ही उनके चेहरे पर मायूसी छा गई. 

ये भी पढ़ें- आशा भोसले ने 'तौबा-तौबा' गाकर लूटी लाइमलाइट, किया हुक स्टेप, देखें वायरल वीडियो

ये भी पढ़ें- न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए शाहरुख खान पहुंचे जामनगर, अंबानी परिवार के साथ मनाएंगे जश्न

ये भी पढ़ें- जहीर की इस हरकत को देख बौखलाई सोनाक्षी सिन्हा, पति को लगी मारने

ये भी पढ़ें- नीतू कपूर ने अपने दामाद भरत साहनी के लिए कहीं ऐसी बात, लोगों को लगा तगड़ा झटका

cricketer kl rahul एंटरटेनमेंट न्यूज़ Bollywood News in Hindi Athiya Shetty Pregnant Athiya Shetty Baby Bump video Athiya Shetty Pregnancy update Entertainment News in Hindi अनुष्का शर्मा Athiya Shetty and KL Rahul अनुष्का शर्मा और विराट कोहली india vs australia Virat Kohli भारत-ऑस्ट्रेलिया
      
Advertisment