न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए शाहरुख खान पहुंचे जामनगर, अंबानी परिवार के साथ मनाएंगे जश्न

शाहरुख खान को हाल ही में ब्लैक हुडी में स्पॉट किया गया है. वह अंबानी परिवार की न्यू ईयर पार्टी के जश्न में शामिल होने के लिए जामनगर पहुंचे हैं.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
शाहरुख खान

शाहरुख खान

शाहरुख खान को अपनी फैमिली के साथ जामनगर में स्पॉट किया गया है. शादी के बाद अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट का यह पहला न्यू ईयर सेलिब्रेशन है. अंबानी परिवार हर साल की तरह इस साल भी नए साल 2025 का जश्न मना रहे हैं. जिसकी फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. वहीं न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए कई स्टार्स जामनगर पहुंच चुके हैं. सलमान खान पहले से ही जामनगर पहुंच चुके हैं. 

Advertisment

शाहरुख खान पहुंचे जामनगर

अब हाल ही में शाहरुख खान अपनी पत्नी और बच्चों के साथ जामनगर पहुंचे. वनतारा में नीता-मुकेश अंबानी ने भाईजान का बर्थडे सेलिब्रेट किया था. शाहरुख खान अपनी पत्नी गौरी खान और बच्चे अबराम-सुहाना खान के साथ अलीबाग से वीकेंड की छुट्टी मनाकर लौटे हैं. 

ब्लैक हुड्डी में आए नजर

 सुपरस्टार को ब्लैक टी-शर्ट और ओवरसाइज मैचिंग हुडी में देखा गया, जिसके साथ उन्होंने अपना चेहरा भी छुपाया हुआ था. दूसरी ओर, शाहरुख की पत्नी गौरी व्हाइट शर्ट, येलो कलर के ब्लेजर, लूज जींस और ब्लैक सनग्लास में बॉस लेडी वाइब्स देती दिखाई दी.

गोद में नजर आया पेट डॉग

शाहरुख खान की गोद में पेट डॉग नजर आ रहा है. शाहरुख खान अपने पेट डॉग को दुलारते नजर आ रहे हैं. जिसे देखकर फैंस काफी ज्यादा खुश नजर आ रहे हैं. शाहरुख ज्यादातर समय अपना परिवार के साथ बिताना पसंद करते हैं. कोई भी त्योहार या सेलिब्रेशन हो खान परिवार साथ में सेलिब्रेट करता है.

सलमान खान आए अनंत के साथ नजर

सलमान खान हाल ही में जामनगर के एक मॉल में अनंत अंबानी के साथ नजर आए थे. यह वीडियो भाईजान के जन्मदिन के बाद का है. इसके बाद सलमान खान को अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के साथ देखा गया, जहां सलमान की 'सिकंदर' का टीजर भी दिखाया गया. एक वीडियो में सलमान अनंत के साथ मॉल में घूमते हुए नजर आए. वहीं एक में सुपरस्टार को अंबानी परिवार के नए साल के जश्न में शामिल होते देखा गया. इस आउटिंग के दौरान सलमान चेक शर्ट और पैंट के साथ ब्लैक कलर की टी-शर्ट पहने दिखाई दिए, जबकि अनंत ट्राउजर के साथ प्रिंटेड शर्ट पहने दिखें.

ये भी पढ़ें- नीतू कपूर ने अपने दामाद भरत साहनी के लिए कहीं ऐसी बात, लोगों को लगा तगड़ा झटका

 

 

Entertainment News in Hindi एंटरटेनमेंट न्यूज़ Shah Rukh Khan Bollywood News in Hindi Salman Khan Radhika Merchant Mukesh Ambani nita ambani Mukesh Ambani and Nita Ambani Viral Video Ananat Ambani and Radhika Merchant New Year 2025 bollywood celebs new year 2025
      
      
Advertisment