नीतू कपूर अपनी बेटी और दामाद के साथ थाईलैंड के साथ घूमती हुई नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस अपनी बेटी रिद्धिमा कपूर के साथ अक्सर फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करती हुई नजर आ रही हैं. नीतू अपने दामाद को अपने बेटे की तरह मानती हैं और उनका अपने बेटी और दामाद दोनों के साथ ही अच्छा बॉन्ड हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की हैं. जिसमें उनकी बेटी रिद्धिमा किसी गेटअप में नजर आ रही हैं. इस फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने अपने दामाद के बारे में कुछ ऐसा लिखा कि लोग शॉक्ड हो गए.
बेटी और दामाद के साथ आई नजर
दरअसल, नीतू कपूर अपनी बेटी रिद्धिमा और दामाद भरत साहनी के साथ थाईलैंड ट्रिप पर नजर आ रही हैं. रिद्धिमा ट्रिप पर एक अलग ड्रेस पहनकर नजर आ रही है. वहीं उनकी एक फोटो में तो नीतू कपूर उनके साथ नजर आ रही है. वहीं दूसरी फोटो में उनके दामाद उनकी बेटी के साथ नजर आ रहे हैं.
दामाद के लिए कहीं ये बात
इस फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने अपने दामाद को लंगूर को बताया है. उन्होंने लिखा कि 'लंगूर के मुंह में अंगुर'Neetu Kapoor. इस फोटो में भरत नीले रंग के कुर्ते में नजर आ रहे हैं. रिद्धिमा कपूर ने एक्टिंग में डेब्यू किया है. वह नेटफ्लिक्स के शो 'बॉलीवुड वाइफ की फैब्युल्स लाइफ' के दूसरे सीजन में काम किया है. हालांकि, शो में उन्हें कुछ खास करते हुए नहीं देखा गया. लेकिन उम्मीद की जा रही है कि रिद्धिमा आगे भी अपना एक्टिंग करियर जारी रखेंगी और नए साल में कुछ नए प्रोजेक्ट्स में दिखेंगी.
/newsnation/media/post_attachments/lh-img/smart/img/2024/12/30/original/neetu_kapoor_1735521011435.jpg)
न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए पहुंची थाईलैंड
रिद्धिमा, पिता ऋषि कपूर के निधन के बाद से नीतू कपूर के लिए बड़ी मदद बनी हुई हैं. वो माँ की देखभाल और उनके साथ समय बिताने के लिए अक्सर दिल्ली से मुंबई आती रहती हैं. माँ नीतू कपूर को अपने साथ लगभग हर ट्रिप पर ले जाती हैं. जैसे अभी न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए सब थाईलैंड में एन्जॉय कर रहे हैं. इस ट्रिप में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट शामिल नहीं हैं.
ये भी पढ़ें- एक्ट्रेस को प्रेमी ने धकेला प्रॉस्टिट्यूशन में, पति ने की मारपीट, ठेले में श्मशान घाट पहुंची थी लाश
ये भी पढ़ें- सलमान खान ने जामनगर के लोगों से की ये डिमांड, देखते रह गए अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट