बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने शुक्रवार को अनपा जन्मदिन मनाया है. वहीं इस मौके पर अंबानी फैमिली ने भी गुजरात के जामनगर में सलमान खान का ग्रैंड बर्थडे सेलिब्रेट किया. वहीं हाल ही में उनके जन्मदिन की एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. जिसमें सलमान खान के साथ मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट नजर आईं. जहां पर भाईजान ने जामनगर के लोगों से एक खास डिमांड की है.
मॉल में नजर आए भाईजान
हाल ही में भाईजान को अनंत अंबानी के साथ जामनगर मॉल में देखा गया. जहां पर वो एक-दूसरे से बात करते हुए नजर आए. वहीं, उनके चारों ओर सुरक्षाकर्मी भी दिख रहे थे. एक बड़ी भीड़ उनके आस-पास इकट्ठी हो गई थी और लोग फोटो खींचने की कोशिश कर रहे थे. सलमान मुस्कुराते हुए अपने फैंस को हाथ हिलाकर अभिवादन करते दिखे. एक और वीडियो में सलमान को एक एस्केलेटर पर खड़े होकर अपने फैंस को हाथ हिलाते हुए देखा गया.
जामनगर को बताया भाग्यशाली
वहीं इसक अलावा एक वीडियो में समलान खान और अनंत अंबानी स्टेज पर पहुंचे हैं. जहां राधिका मर्चेंट भी उनके साथ नजर आ रही है. जहां पर सलमान खान अपने स्वैग और स्टाइल में नजर आ रहे हैं. सलमान ने जामनगर के लोगों से कहा कि वे बहुत खुशकिस्मत हैं, जो इस खूबसूरत जगह पर रहते हैं. उन्होंने कहा, "आप लोग जामनगर में रहते हैं, आप बहुत भाग्यशाली हैं. मैं यहां आता-जाता रहता हूं, लेकिन आप लोग यहीं रहते हैं. यह जगह स्वर्ग जैसी है, बल्कि यह स्वर्ग ही है. इसलिए मुझे आप लोगों से जलन होती है."
लोगों से की ये डिमांड
इसके अलावा उन्होंने जामनगर के लोगों से एक खास डिमांड की है. दरअसल, पूरे धूमधाम से उनका स्टेज पर स्वागत किया गया है. वहीं उन्होंने जामनगर के लोगों से ये डिमांड की उन्होंने कहा आज धीरूबाई का जन्मदिन है. कल मेरा था, तो आपको हम दोनों को मिलकर विश करना पड़ेगा. जिसके बाद हर कोई उन्हें देखता ही रह गया.
ये भी पढ़ें- अंदर से कैसा दिखता है शाहरुख खान का अलीबाग वाला फार्म हाउस, कीमत जान लगेगा झटका