अंदर से कैसा दिखता है शाहरुख खान का अलीबाग वाला फार्म हाउस, देखें फोटोज
Shahrukh Khan Farm House Photos: बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान अपनी लाइफस्टाइल को लेकर अक्सर चर्चा में रहते हैं. एक्टर के मुंबई में आलीशान बंगले 'मन्नत' के बारे में तो ज्यादातर लोग जानते ही है. लेकिन मुंबई से थोड़ी दूर अलीबाग में एक्टर का एक फार्म हाउस है, जहां वो अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ पार्टी करते हैं. किंग खान का ये फार्म हाउस बेहद ही खूबसूरत है. चलिए देखते हैं इनसाइड फोटोज-
शाहरुख खान का ये फार्महाउस अलीबाग के थलबीच के सामने बना हुआ है. इस जगह पर पहुंचने के लिए उन्हें बोट से जाना पड़ता है.
2/8
शाहरुख खान का ये फार्महाउस करीब 8 एकड़ की जमीन पर बना है, जिसीक कीमत करीब 15 करोड़ रुपए है. यहां काफी ज्यादा हरियाली भी है.
3/8
किंग खान का ये बंगाल साल 2008 में बनाया गया था. यहां फुटबॉल का एक बड़ा ग्राउंड भी है और एक मॉडर्न जिम भी है.
Advertisment
4/8
फार्म हाउस के हॉल में एक बड़ा सा व्हाइट कलर का सोफा लगाया गया है. इसके सामने ग्लास टेबल रखा है. चारों ओर से यहां वुडन का काम किया गया है,
5/8
किंग खान का फार्महाउस चारो तरफ से कवर है. ये सी फेसिंग के सामने है, जहां से समंदर का लुफ्त उठाया जा सकता है.
6/8
किंग खान की बेटी सुहाना अपने दोस्तों के यहां खूब एंजॉय करती है. इस फार्म हाउस में स्वीमिंग पूल से लेकर बड़ा गार्डन भी है.
7/8
एक्टर के फार्म हाउसस का इंटेरियर उनकी पत्नी गौरी खान ने किया है. इसे बड़ी-बड़ी लाइट्स से सजाया गया है.
8/8
शाहरुख अपने यहां अक्सर पार्टी करते नजर आते हैं. यहां बॉलीवुड के तमाम सेलेब्स पार्टी करने पहुंचते हैं. जिनमें करण जौहर, फराह खान, कैटरीना कैफ , सिद्धार्थ मल्होत्रा और आलिया भट्ट जैसे कई नाम शामिल हैं.