एक्ट्रेस के साथ पति करता था मारपीट, बाॅयफ्रेंड ने बनाया शराबी, ठेले पर श्मशान घाट पहुंची थी लाश

हिंदी सिनेमा कई ऐसी मशहूर एक्ट्रेस रही हैं. जिन्होंने अपने करियर में तो खूब नाम कमाया है, लेकिन उनकी पर्सनल जिंदगी में उन्होंने काफी दुख झेला है. आज हम आपको ऐसी ही फेमस एक्ट्रेस के बारे में बताएंगे.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
विमी

विमी

किसी भी एक्ट्रेस या एक्टर की एक जैसी लाइफ नहीं होती है. हर किसी को अपनी लाइफ में काफी स्ट्रगल करना पड़ता है. किसी की पर्सनल लाइफ काफी अच्छी होती है. तो किसी की प्रोफेशनल लाइफ ऐसी होती है कि उसे कुछ नहीं मिलता है. वहीं एक एक्ट्रेस ऐसी थी. जिन्होंने अपने करियर में एक से एक फिल्म की है और खूब नाम कमाया है, लेकिन उनकी पर्सनल लाइफ उतनी ही दुखों से भरी हुई थी. यहां तक की उनके परिवारों ने भी उनके साथ कुछ ऐसा किया कि सुनकर रूह कांप जाएगी. आइए आपको बताते हैं उस एक्ट्रेस के बारे में. 

Advertisment

पति की मदद से आई फिल्मों में 

दरअसल, हम बात कर रहे हैं विमी की . जिनका जन्म 1943 में जालंधर के अमीर परिवार में हुआ था. एक्ट्रेस फिल्मों में आने से पहले ही खानदानी रईस थीं. फिल्मों में आने से पहले ही उनके घरवालों ने उनकी कम उम्र में शादी करवा दी थी. उनके पति रईस  बिजनेसमैन थे, तो उन्हें आए दिन बड़ी पार्टीज में जाना होता था. एक दिन वो एक पार्टी अटेंड करने विमी को भी अपने साथ कोलकाता ले गए. उस पार्टी में उस जमाने के नामी म्यूजिक डायरेक्टर रवि भी थे. जैसे ही उन्होंने विमी को देखा तो देखते ही रह गए. वो तुरंत विमी के पास आए और कहा- आप फिल्मों में काम क्यों नहीं करतीं?

मीना के रोल में आई नजर

विमी ने जवाब दिया- मैं दो बच्चों की मां हूं, मुझे भला फिल्मों में काम कौन देगा? रवि ने तुरंत विमी को फिल्मों में लाने की ठान ली और उनके पति शिव को मुंबई आने का न्यौता दे दिया.  विमी के पति को उनके फिल्मों में जाने से कोई ऐतराज नहीं था, तो वो उन्हें लेकर मुंबई पहुंच गए. मुंबई में उन्होंने विमी की मुलाकात बी.आर. चोपड़ा से करवाई. बी.आर. चोपड़ा उन दिनों फिल्म हमराज बनाने की तैयारी कर रहे थे. फिल्म में पहले ही सुनील दत्त, राजकुमार और मुमताज को कास्ट कर लिया गया था, लेकिन उसमें एक नए चेहरे की गुंजाइश थी. बी.आर. चोपड़ा ने विमी की खूबसूरती देखकर तुरंत उन्हें फिल्म में मीना का रोल दे दिया.

पति के कारण हुआ करियर बर्बाद

विमी को एक के बाद एक फिल्में मिलने लगीं और डायरेक्टर्स भी उनके घर के बाहर लाइन लगाए रहते. पर जल्द ही सब खत्म होने लगा. पति का विमी के करियर में दखल बढ़ गया. वह उनकी फिल्मों का हिसाब रखते और तय करते कि विमी किस फिल्म में काम करेंगी और किस में नहीं. विमी के पति के कारण उनका करियर बर्बाद होना शुरू हो गया. विमी ने बी.आर. चोपड़ा की फिल्म हमराज से हिंदी सिनेमा में कदम रखा था. उसी समय विमी ने उनके साथ 3 फिल्मों का कॉन्ट्रेक्ट साइन किया था.  जिसके बाद उनके साथ उनका विवाद हो गया और उन्होंने कॉन्ट्रैक्ट रद्द कर दिया. 

जॉली के साथ बनी शराबी

विमी की सारी सेविंग खत्म हो गई. कमाई भी बंद हो गई. उधर पति ने शराब पीकर हंगामा करना शुरू कर दिया. वह विमी को खूब पीटता. बताया जाता है कि पति ने विमी पर बी और सी ग्रेड की फिल्मों में भी काम करने का दबाव बनाया. विमी बुरी तरह परेशान थीं और इसी परेशानी में उन्होंने शराब का सहारा ले लिया. पति का साथ छोड़ने के बाद वह जॉली नाम के एक प्रोड्यूसर से प्यार करने लगीं और उसके साथ रहने लगीं. जॉली के साथ-साथ वह भी शराबी बन गईं.

जॉली ने किया शोषण

जॉली ने विमी की मदद कम की और शोषण ज्यादा किया. उसने विमी से कहा कि अगर तुम चाहती हो कि फिल्मों में ज्यादा काम मिले, तो प्रोड्यूसर्स के पास जाओ. उनके साथ ज्यादा से ज्यादा वक्त गुजारो. तुम्हें काम भी मिलेगा और दाम भी. यह सुनकर विमी को और झटका लगा. वह और भी ज्यादा शराब पीने लगीं. देह व्यापार के दबाव के कारण जॉली और विमी का रिश्ता भी बिगड़ गया. देह व्यापार से जो कमाई होती, उसे जॉली रख लेता और विमी को पीटता. 

ठेले में शव पहुंचा शमशान घाट

लगातार शराब पीते रहने के कारण विमी का लिवर खराब हो गया और 22 अगस्त साल 1977 को उनकी मौत हो गई. उन्होंने अस्पताल में दम तोड़ा. रिपोर्ट्स के मुताबिक, जब अस्पताल से जॉली को फोन करके उनके शव को ले जाने के लिए कहा गया, तो वह अस्पताल पहुंचा. पर उसके बाद एंबुलेंस के भी पैसे नहीं थे. तब उसने विमी के शव को एक ठेले पर रखा और उसे खींचते हुए श्मशान घाट ले गया.

ये भी पढ़ें- सलमान खान ने जामनगर के लोगों से की ये डिमांड, देखते रह गए अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट

Vimi Struggle Story Bollywood News in Hindi Prostitution Entertainment News in Hindi एंटरटेनमेंट न्यूज Film Industry Prostitution old actress vimi actress vimi latest news in Hindi Actresses involved in Prostitution
      
Advertisment