Advertisment

आशा भोसले ने 'तौबा-तौबा' गाकर लूटी लाइमलाइट, किया हुक स्टेप, देखें वायरल वीडियो

हिंदी सिनेमा की लेजेंड्री सिंगर आशा भोसले के गाने आज भी लोगों के दिलों में हैं. वहीं हाल ही में उनकी एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. जिसे फैंस काफी ज्यादा प्यार दे रहे हैं.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
आशा भोसले

आशा भोसले

Advertisment

विक्की कौशल की फिल्म बैड न्यूज का फेमस गाना तौबा-तौबा हर किसी के दिल में बस गया था. वहीं फैंस को गाने के साथ-साथ इसका हुक स्टेप भी काफी ज्यादा पसंद आया था. गाने को करण औजला ने गाया था. वहीं हाल ही में दोनों ने इस गाने पर परफॉर्म भी किया था. सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रही है. जिसमें आशा भोसले विक्की ने विक्की कौशल का गाना तौबा-तौबा गाया है. इस वीडियो पर फैंस तेजी से अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. 

अब तक गाए 16,000 गानें

आशा ने अपने 81 साल के करियर में अब तक 16,000 गानें गा चुकी हैं. उन्होंने कई भाषा में गाने गाए हैं. उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें उन्होंने तौबा-तौबा गाया है. इसके अलावा उन्होंने इसका हुक स्टेप भी किया हैं. इस वीडियो पर करण औजला ने भी अपना रिएक्शन दिया है. उन्होंने लिखा कि यह एक ऐसा यादगार पल है. जिसे वह कभी नहीं भूल पाएंगे. इस गाने को करण औजला ने लिखा और कंपोज किया है.

गाने के साथ हुक स्टेप करती आई नजर

आशा भोसले अपने कॉन्सर्ट के दौरान करण औजला का फेमस गाना 'तौबा तौबा' गाती नजर आईं. गाने के साथ-साथ उन्होंने गाने में अपनी खास अदाओं से चार चांद लगा दिए और उसके हुक स्टेप पर डांस करती नजर आई. उनके इस परफॉर्मेंस ने फैंस का दिल जीत लिया और सब उन्हें चीयर करते सुनाई दिए. इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है, '@karanaujla और @vickykaushal09 को ये जरूर देखना चाहिए!'. वीडियो पर काफी व्यूज आ चुके हैं. 

करण औजला ने दिया रिएक्शन

करण औजला ने वीडियो पर रिएक्शन देते हुए इसे अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया और लिखा, 'आशा भोसले जी, संगीत की जिंदा देवी, ने अभी 'तौबा तौबा' गाना गाया. ये गाना एक ऐसे लड़के ने लिखा है, जो छोटे से गांव में पला-बढ़ा है, जिसे संगीत का कोई अनुभव या ज्ञान नहीं था. इस गाने की धुन भी एक ऐसे इंसान ने बनाई है, जो कोई म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट्स नहीं बजा सकता'. उन्होंने आगे लिखा, 'ये गाना न सिर्फ फैंस को पसंद आया, बल्कि संगीत कलाकारों के बीच भी बहुत सराहा गया. ये पल मेरे लिए बेहद खास है, जिसे मैं कभी नहीं भूलूंगा'. 

fallback

ये भी पढ़ें- न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए शाहरुख खान पहुंचे जामनगर, अंबानी परिवार के साथ मनाएंगे जश्न

 

 

Entertainment News in Hindi एंटरटेनमेंट न्यूज़ Bollywood News in Hindi Vicky Kaushal Asha Bhosle Asha Bhosle Song Karan Aujla Video Tauba Tauba song Tauba Tauba Karan Aujla Asha Bhosle sing tauba tauba
Advertisment
Advertisment
Advertisment