आज हम आपके लिए स्टार प्लस का फेवरेट शो 'उड़ने की आशा' लेकर आ रहे है. शो हर दिन के साथ काफी मजेदार होता जा रहा है. शो में रोजाना नए टर्न एंड ट्विस्ट देखने को मिल रहे है. फैंस को शो काफी ज्यादा पसंद आ रहा है. इन दिनों शो काफी ज्यादा मजेदार चल रहा है. वहीं शो अपनी इंटरस्टिंग कहानी की वजह से टॉप 1 पर बना हुआ है. जो लोग शो नहीं देखते उन्हें बता दें कि यह कहानी सचिन और सेली की है. जो कि एक मराठी शो है. इन दिनों लोग 'अनुपमा' या फिर 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के अलावा किसी शो को सबसे ज्यादा पसंद कर रहे हैं तो वो 'उड़ने की आशा' है.
ट्रुथ और डेयर
शो में अब तक आपने देखा कि सचिन और सेली की दादी गेम करवाती है. जहां पर दोनों का रोमांस देखने को मिलेगा. वहीं इसके बाद घर में ट्रुथ और डेयर खेला जाता है. जहां रिया से पूछा जाता है कि उसने लास्ट टाइम झूठ कब बोला था. वहीं सचिन कहता है कि ये सवाल अच्छा है. जिसके बाद वह यही सवाल रौशनी से पूछता है, लेकिन रौशनी कुछ जवाब नहीं दे पाती. जिसके बाद सचिन उसके मजे लेने लग जाता है.
सेली बनेगी मां
अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे की दादी कहती है कि जो भी मुझे सबसे पहले पर पोता देगा उसके नाम मैं अपनी जमीन कर दूंगी. जिसके बाद सेली को उल्टी लगने को हो जाती है और फिर वहां पता चलता है कि सेली मां बनने वाली है.
ये भी पढ़ें- कोई बेटी के साथ तो कोई पूरी फैमिली के साथ, न्यू ईयर का जश्न मनाने विदेश रवाना हुए ये बॉलीवुड सेलेब्स
नए साल में नई खुशी
जिसके बाद रिया को भी ऐसा ही होता है और फिर रौशनी को भी. वहीं बात इतने पर नहीं रूकती बल्कि रेणुका को भी ऐसा लगता है. जिसके बाद सचिन अपने बाबा के मजे लेने लग जाता है. जिसके बाद पता चलता है कि नए साल में घर में चार नई खुशियां आएगी. जिसके बाद सब खुश हो जाते है.
ये भी पढ़ें- Year Ender 2024: इस साल इन सितारों ने दुनिया को कहा अलविदा, देखें इन सितारों की लिस्ट
ये भी पढ़ें- मिया खलीफा के साथ उर्फी जावेद की हुई तुलना, बोली- 'लोग मुझे गाली दे...'