जब मिया खलीफा के साथ उर्फी जावेद की हुई तुलना, एक्ट्रेस बोलीं- 'लोग मुझे गाली दे दो लेकिन ये मत कहो'

उर्फी जावेद अपनी अलग ड्रेस और अपने बेबाक बोली के लिए जानी जाती है. वहीं जिसके लिए उन्हें ट्रोल भी होना पड़ता है. वहीं हाल ही में उनकी तुलना मिया खलीफा से की गई है.

author-image
Nidhi Sharma
एडिट
New Update
उर्फी जावेद- मिया खलीफा

उर्फी जावेद- मिया खलीफा

इन दिनों यूट्यूब पर समय रैना का एक कॉमेडी शो इंडियाज गॉट लेटेंट काफी ज्यादा पॉपुलर हो रहा है. वहीं शो में कुछ टाइम पहले एक वीडियो भी काफी ज्यादा वायरल हुई थी. जिसमें एक एक्ट्रेस काफी ज्यादा ट्रोल भी हुई थी. वहीं शो में हाल ही में उर्फी जावेद भी नजर आई थीं. शो में उनके साथ कुछ ऐसा हुआ कि वह शो छोड़कर ही चली गईं और वहीं अब उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर इसकी पूरी घटना को लेकर पोस्ट किया है. 

Advertisment

किसी को गाली देना

उर्फी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी पोस्ट की. जिसमें उन्होंने लिखा- - "मुझे लगता है मुझसे मेमो छूट गया, लोगों को आजकल लगता है कि कुछ व्यूज के लिए किसी को गाली देना किसी को स्लट शेम करना बहुत कूल है. मुझे माफ करिए लेकिन कोई मुझे गाली दे, स्लट शेम करे इस चीज से मैं ओके नहीं हूं. ये सब किस लिए? दो मिनट के फेम के लिए."

मिया खलीफा से तुलना

उर्फी ने आगे बताया कि जिस शख्स ने उन्हें गाली दीं वो मजाक भी नहीं कर रहा था. "जब मैनें उससे पूछा कि वो अपाहिज होने का नाटक क्यों कर रहा था तो वो मुझसे चिढ़ गया. उसने मुझे सबके सामने गालियां दीं. वहीं, दूसरा शख्स कूल बनने के लिए मेरी मिया खलीफा से तुलना करके मुझे स्लट शेम कर रहा था क्योंकि वो मेरे बॉडी काउंट (जो उन लोगों को पता भी नहीं है, लेकिन उनका मानना है कि मेरा बॉडी काउंट ज्यादा होगा) पर कमेंट कर रहा था. मुझे घिनौना महसूस हो रहा था. मुझे उन्हें वहीं जवाब देना चाहिए था लेकिन मैं जिस जगह थी मैनें वहां कुछ नहीं कहा. सबको लगा कि वो बहुत कूल था. नहीं वो कूल नहीं था. उर्फी जावेद ने बताया कि वह समय रैना से बिल्कुल भी नाराज नहीं है और उनकी पोस्ट उनके खिलाफ नहीं है. शो में कंटेस्टेंट ने उनके ऊपर गलत कमेंट किया. समय और पूरी टीम ने मुझे शांत करने की कोशिश की. 

मैं कभी भी व्यूज के लिए ऐसा

उर्फी जावेद की स्टोरी देखने के बाद ज्यादातर लोगों ने रिएक्शन देना शुरू किया कि यह सब प्रमोशन के लिए भी हो सकता है. इसके ऊपर रिएक्ट करते हुए उर्फी ने एक दूसरी स्टोरी पोस्ट की. इसमें उन्होंने लिखा कि मैं कभी भी व्यूज के लिए ऐसा नहीं करती हूं और यह बिल्कुल भी पेड नहीं है. मैंने किसी भी मीडिया पोर्टल को इस बारे में नहीं बताया है.

ये भी पढ़ें- राजेश खन्ना को पत्नी डिंपल से थी इतनी नफरत, मौत से कुछ घंटे पहले किया था ऐसा काम

Entertainment News in Hindi मनोरंजन न्यूज़ Mia khalifa photo mia khalifa hot video urfi javed Mia Khalifa bold photos Samay Raina Urfi javed angry India Got Latent Show Mia Khalifa Mia Khalifa post on Palestine boys expression on Urfi Javed porn star mia khalifa
      
Advertisment