कोई बेटी के साथ तो कोई पूरी फैमिली के साथ, न्यू ईयर का जश्न मनाने विदेश रवाना हुए ये बॉलीवुड सेलेब्स

अब बस 2 ही दिन बाद नए साल का आगाज हो जाएगा. वहीं कई बॉलीवुड सेलेब्स न्यू ईयर मनाने के लिए अपने-अपने परिवार के साथ अपनी मनपसंद जगह जाने के लिए रवाना हो चुके हैं.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
सेलेब्स

सेलेब्स

 बॉलीवुड में न्यू ईयर के जश्न की तैयारियां शुरू हो चुकी है. कई कपल नए साल की शुरुआत के लिए मुंबई से बाहर जा चुके हैं. तो वहीं, किसी ने विदेश को अपने नए साल के जश्न के लिए चुना है. नए साल का आगाज होने में अब महज 2 दिन बाकी है. 2024 को लोग अलविदा कहने वाले है और साल 2025 का ग्रैंड वेलकम करने वाले है. वहीं अब पूरा देश नए साल के ग्रैंड वेलकम की तैयारी में लगा गया. हर कोई अपने-अपने तरीके से सेलिब्रेट करने वाला है. कई बॉलीवुड सेलेब्स को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हो हुए. आइए देखते हैं कौन-कौन वेकेशन के लिए विदेश रवाना हुआ हैं. 

Advertisment

वरुण धवन

बॉलीवुड के बेबी जॉन यानी वरुण धवन भी परिवार संग कहीं बाहर रवाना हुए हैं. 28 दिसंबर, शनिवार को बेबी जॉन एक्टर वरुण धवन अपनी पत्नी नताशा और बेटी लारा संग मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए. 

विक्की कौशल और कैटरीना कैफ

वहीं अब विक्की कौशल और कैटरीना कैफ को भी संडे की सुबह एक बार फिर मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया है. एयरपोर्ट पर विक्की और कैटरीना दोनों ही बेहद स्टाइलिश लुक में दिखे. जिन्होंने वॉक करते हुए पैप्स को कई सारे पोज भी दिए.विक्की कौशल इस दौरान व्हाइट शर्ट और ब्लू जींस में दिखे. एक्टर ने सिर पर टोपी भी लगाई हुई थी. कैटरीना एयरपोर्ट पर ग्रे शेड के को-अर्ड सेट में नजर आई. जिसके साथ एक्ट्रेस ने व्हाइट टीशर्ट पेयर की थी.

ऐश्वर्या राय

वहीं बॉलीवुड की डिवा एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय और उनकी बेटी अराध्यान बच्चन को क्रिसमस से पहले ही एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था. जिसमें दोनों ऑल ब्लैक लुक में नजर आई. मां-बेटी दोनों ट्विनिंग करती नजर आई.  हालांकि ऐश्वर्या राय के पति अभिषेक बच्चन दोनों के साथ नजर नहीं आए.  

करीना कपूर

वहीं करीना कपूर की बात करें तो वो अपने परिवार के साथ पहले ही विदेश गई हूं. उन्होंने अपना  क्रिसमस भी वहीं मनाया था. वहीं एक्ट्रेस वहां से अपनी फोटो शेयर करती रहती है. 

रणवीर आलिया

 हाल ही में रणवीर आलिया और राहा के साथ न्यू ईयर सेलिब्रेट करने निकले और एयरपोर्ट पर नन्ही राहा को भी स्पॉट किया गया है. जहां पर उनकी क्यूटनेस नजर आ रही है. 

 सुहाना खान और अगस्तय नंदा

शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान और अमिताभ बच्चन के नाती अगस्तय नंदा के बीच काफी समय से अफेयर की खबरें सामने रही है. सुहाना खान और अगस्तय नंदा का एक नया वीडियो सामने आया है जहां दोनों न्यू ईयर मनाने के लिए एक लग्जरी फार्महाउस में पहुंचे हैं.

ये भी पढ़ें- सिद्धार्थ शुक्ला को याद करती नजर आई शहनाज गिल, साइकेट्रिस्ट ने खोले राज

 

Entertainment News in Hindi Kareena Kapoor Varun Dhawan Natasha Dalal Vicky Kaushal Katrina Kaif New Year 2025 Happy New Year 2025 मनोरंजन न्यूज़ bollywood celebs new year 2025 alia ranbir raha Aishwarya Rai Aaradhya Bachchan Pics
      
      
Advertisment