/newsnation/media/media_files/2024/12/29/v67z5I0835kh5LNQ3kfG.jpg)
सिद्धार्थ शुक्ला-शहनाज गिल
शहनाज गिल को आज हर कोई जानता है. उन्होंने अपने करियर में कई फिल्मों में काम किया है, लेकिन उनके करियर ने बड़ी छलांग तब लगाई. जब उन्होंने सलमान खान के मोस्ट कंट्रोवर्शियल शो 'बिग बॉस 13' में पहुंची थी. जहां पर उनकी मुलाकात टीवी स्टार सिद्धार्थ शुक्ला से हुई थी और दोनों के बीच काफी ज्यादा गहरी दोस्ती हो गई थी. वहीं यह दोस्ती कब प्यार में बदल गई किसी को नहीं मालूम. शो से बाहर आने के बाद दोनों ने एक दूसरे को डेट भी किया था. जिसके बाद लोग उन्हें सिडनाज भी कहने लगे.
सदमे में थी शहनाज
वहीं 2 सितंबर 2021 को सिद्धार्थ शुक्ला को अचानक दिल का दौरा पड़ा था और उनकी मौत हो गई. जिसके बाद शहनाज के साथ-साथ पूरी इंडस्ट्री को काफी ज्यादा सदमा लगा था. वह पूरी तरह से टूट गई थी. हालांकि सिद्धार्थ की मौत के बाद शहनाज ने अपने आप को धीरे-धीरे संभाला और अपने करियर की एक नए सिरे से शुरुआत की.
शहनाज ने सोचा सिद्धार्थ के बारे में
हालांकि शहनाज अक्सर सिद्धार्थ शुक्ला को याद करती रहती हैं. हाल ही में उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें वो उन्हें याद करती हुई नजर आ रही है. दरअसल, इस वीडियो में साइकेट्रिस्ट शहनाज़ से पूछती है, "कोई है जिसे आप बहुत प्यार करते हैं, कोई ऐसा व्यक्ति है जिसके लिए आपके मन में बहुत सम्मान. मैं इसे आपकी आंखों और आपके चेहरे पर देख सकती हूं, क्या यह सच नहीं है?" शहनाज़ मुस्कुरा देती है. वहीं इस पर वह कहती है, "बस पहले अक्षर के बारे में सोचो, और मैं इसका पता लगा लूंगी."
इस लड़की ने खोले सारे राज
शहनाज मुस्कुराते हुए अपनी आंखें बंद कर लेती हैं. लड़की फिर कहती है, "आप 'S' अक्षर से शुरू होने वाले नाम के बारे में सोच रहे हैं, है ना?" शहनाज़ ने हंसते हुए सिर हिलाया और जवाब दिया, "हां." इसके बाद लड़की उन्हें नाम के आखिरी अक्षर पर ध्यान लगाने के लिए कहती है. सोचने के बाद, वह लड़की कहती है, "यह 'A' है." लड़की आगे कहती है और, "आप सिद्धार्थ शुक्ला के बारे में सोच रहे हैं, है ना?" शहनाज जवाब देती हैं, 'हां, बहुत अच्छा, लेकिन ये कैसे?' इस पर लड़की बड़ी जवाब देती है, "यह जादू है."
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 18: सलमान खान ने खोला ईशा सिंह के बॉयफ्रेंड का राज, नाम लेते ही घरवालों को लगा धक्का