Bigg Boss 18: सलमान खान ने खोला ईशा सिंह के बॉयफ्रेंड का राज, नाम लेते ही घरवालों को लगा धक्का

Bigg Boss 18: सलमान खान का मोस्ट पॉपुलर शो 'बिग बॉस 18' के वीकेंड का वार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें सलमान खान ने ईशा सिंह के बॉयफ्रेंड के नाम से पर्दा उठा दिया है.

Bigg Boss 18: सलमान खान का मोस्ट पॉपुलर शो 'बिग बॉस 18' के वीकेंड का वार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें सलमान खान ने ईशा सिंह के बॉयफ्रेंड के नाम से पर्दा उठा दिया है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
Bigg Boss 18

Bigg Boss 18

Bigg Boss 18:  मोस्ट पॉपुलर शो 'बिग बॉस 18' अब जल्द ही फिनाले की ओर पहुंच रहा है. वहीं इस बार का वीकेंड का वार काफी ज्यादा स्पेशल होने वाला है. शो में ईशा सिंह और अविनाश मिश्रा का प्यार और दोस्ती वाला रिश्ता काफी टाइम से देखने को मिल रहा है. शो में अभी तक 11 कंटेस्टेंट्स हैं. जिसमें सारा अरफीन खान का सफर वीकेंड के वार में खत्म हो जाएगा. 

Advertisment

अविनाश मिश्रा और ईशा सिंह लव एंगल

वहीं सलमान खान ने इस बार ईशा सिंह और अविनाश मिश्रा के लव एंगल पर बात करते हुए दिखाई देंगे. इसका प्रोमो काफी ज्यादा वायरल हो रहा है. जिसे मेकर्स की तरफ से सोशल मीडिया पर जारी किया गया है. बिग बॉस 18 में अविनाश मिश्रा और ईशा सिंह की दोस्ती शुरुआत से देखने को मिली है. एलिस कौशिक के एविक्शन के बाद अविनाश ने ईशा से अपने दिल की फीलिंग्स बयां की थीं. यह अलग बात है कि ईशा के मना करने के बाद दोनों ही खुद को सिर्फ अच्छा दोस्त बताते हैं. हालांकि फैंस से यह भी नहीं छुपा हुआ है कि अविनाश के दिल में ईशा के लिए सॉफ्ट कॉर्नर है.

कौन हैं ईशा का बॉयफ्रेंड?

 इस प्रोमो में सलमान खान ईशा के रिलेशनशिप को लेकर उनसे सवाल करते दिख रहे हैं. सलमान कहते हैं, ‘ईशा आपने शिल्पा से कहा था कि आपका बाहर बॉयफ्रेंड है?’ इस पर ईशा मना कर देती हैं. सलमान कहते हैं, ‘बॉयफ्रेंड नहीं तो क्लोज फ्रेंड होगा.’ सलमान आगे कहते हैं, ‘शायद मैं उन्हें जानता हूं. नेचर के बहुत शांत होंगे, बड़े ही शालीन होंगे.’ ये सुनते ही ईशा शर्माने लगती हैं. फिर सलमान उनसे पूछते हैं कि बिग बॉस 18 में आने से पहले आपने आखिरी फोन किसे किया था? इस सवाल पर ईशा फिर शर्माने लगती हैं और सलमान भी हंसने लगते हैं. बाकी सभी घरवाले दंग रह जाते हैं.

शालीन का नाम आया सामने

प्रोमो में सलमान खान का रिएक्शन देखकर साफ है कि वह ईशा सिंह के बॉयफ्रेंड पर हिंट दे रहे हैं जिसे एक्ट्रेस ने घरवालों से स्पेशियली अविनाश मिश्रा से छिपाकर रखा है. वहीं शालीन का नाम सामने आने के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि यह कोई और नहीं बल्कि एक्टर शालीन भनोट हैं, जिनके साथ ईशा के डेटिंग की खबरें कई बार आ चुकी हैं.

इस टीवी शो में किया काम

 शालीन भनोट और ईशा सिंह की उम्र में 15 साल का फासला है. दोनों ने टीवी शो ‘बेकाबू’ में काम किया था. दोनों के बीच डेटिंग को लेकर खबरें कई बार सामने आ चुकी हैं. एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने क्लियर किया था कि वह और शालीन सिर्फ अच्छे दोस्त हैं. हालांकि अब सलमान खान ने इशारों ही इशारों में शालीन का नाम लेकर इन अफवाहों को फिर हवा दे दी है.

ये भी पढ़ें- उर्फी जावेद की हुई मिया खलीफा से तुलना, बोली- 'लोग मुझे गाले दे...'

Entertainment News in Hindi Salman Khan Bigg Boss 18 eisha singh Bigg Boss 18 House avinash mishra मनोरंजन न्यूज़ Bigg Boss 18 Weekend Ka Vaar Bigg Boss 18 Video Viral Bigg Boss 18 Grand Finale
      
Advertisment