साल 2025 का आगाज होने वाला है और वहीं साल 2024 का खत्म होने वाला हैं. नया साल नए ताजगी और नई शुरुआत के साथ शुरू होने वाला है. इस साल मनोरंजन जगत की कई हस्तियों ने दुनिया को अलविदा कह दिया. आइए आपको बताते है ऐसे लोगों के बारे में जिन्होंने साल 2024 में इस दुनिया को अलविदा कह दिया.
श्याम बेनेगल
/newsnation/media/media_files/2024/12/29/wJLwYenE51cJS0LbTHuS.jpg)
बॉलीवुड के फेमस निर्देशक श्याम बेनेगल का 23 दिसंबर को शाम 6:30 बजे निधन हो गया था. वह काफी लंबे टाइम से बीमार चल रहे थे. निर्देशक काफी लंबे टाइम किडनी से जुड़ी दिक्कतों का सामना कर रहे थे. उनका 90 साल की उम्र में निधन हो गया है.
सिमरन सिंह
/newsnation/media/media_files/2024/12/29/YzXgNr65GdUBvaYO4n3d.jpg)
जम्मू की मशहूर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और आरजे सिमरन सिंह ने 26 साल की उम्र में सुसाइड कर अपनी जिंदगी को खत्म कर दिया. सिमरन सिंह मूल रूप से जम्मू जिले के डिग्याना मोहल्ले की रहने वाली थी और दो साल से गुरुग्राम के सेक्टर 44 में किराये से कमरा लेकर रह रही थी.
जाकिर हुसैन
/newsnation/media/media_files/2024/12/29/eFMKuI4VQTbxkJ58dvV1.jpg)
तबला वादक उस्ताद जाकिर हुसैन ने अपने तबले से दुनिया भर में अपना नाम कमाया है. उनका निधन 15 दिसंबर, 2024 को 73 साल की उम्र में हुआ था.
अतुल परचुरे
/newsnation/media/media_files/2024/12/29/L25K2nacGoDAirweWHGD.jpg)
टीवी इंडस्ट्री के फेमस कॉमेडियन अतुल परचुरे का 14 अक्टूबर, 2024 को 57 साल की उम्र में निधन हो गया था. उन्होंने हमेशा अपनी कॉमेडी से सबको हंसाया है.
पंकज उधास
/newsnation/media/media_files/2024/12/29/4TtXgQgpJ3zMd5fVfnyL.jpg)
फेमस गायक और अपने गानों से फैंस के बीच पसंद किए जाने वाले गायक पंकज उधास का 26 फरवरी, 2024 को निधन हो गया था. उनकी गजलों और गानों ने लाखों दिलों को छुआ, जिनको खूब पसंद किया जाता है.
ऋतुराज सिंह
/newsnation/media/media_files/2024/12/29/mRKYnCpnzwA158Q1VytI.jpg)
टीवी और फिल्मों में अपनी पहचान बनाने वाले अभिनेता ऋतुराज सिंह का निधन 20 फरवरी, 2024 को हुआ था. उनकी एक्टिंग की फैंस ने खूब तारीफ की थी. उन्होंने अपने करियर में कई फिल्मों और टीवी शोज में अपने रोल से फैंस का दिल छुआ है.
शारदा सिन्हा
/newsnation/media/media_files/2024/12/29/pgq9d2yaVqu7Ss780Z0G.jpg)
लोकप्रिय छठ गीत गायिका शारदा सिन्हा का 5 नवंबर, 2024 को निधन हो गया था. उनके गानों ने उन्हें हर जगह पहचान दिलाई. उन्होंने कई भोजपुरी और बॉलीवुड फिल्मों में भी गाने गाए हैं. उनके गानों के बीच छठ पूजा हमेशा अधूरी रहती है.
सुहानी भटनागर
/newsnation/media/media_files/2024/12/29/cP3WjjB5tzP89LqM5cC3.jpg)
आमिर खान और फातिमा सना शेख की 2016 में रिलीज हुई ब्लॉकबस्टर फिल्म 'दंगल' से फेमस होने वाली एक्ट्रेस सुहानी भटनागर का भी इसी साल 19 साल की उम्र में निधन हो गया था. उनके निधन की खबरों से फैंस काफी ज्यादा भावुक हो गए थे.
राशिद खान
/newsnation/media/media_files/2024/12/29/HHUPTIg3KidRmFpsY7vT.jpg)
भारतीय शास्त्रीय गायक उस्ताद राशिद खान ने भी इस साल की शुरुआत में ही यानी 9 जनवरी, 2024 को दुनिया को अलविदा कह दिया था. उन्होंने 55 साल की उम्र में आखरी सांस ली थी. उनके गानों को आज भी खूब पसंद किया जाता है.
विकास सेठी
/newsnation/media/media_files/2024/12/29/cN853qly7AF5BaSbmaJn.jpg)
टीवी इंडस्ट्री के जाने-माने एक्टर विकास सेठी के निधन की खबर ने हर किसी को चौका दिया था. उन्होंने भी इस साल दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया, जो उनके फैंस के लिए एक बड़ा झटका था. उनका निधन हार्ट अटैक बताया गया था.
ये भी पढ़ें- मिया खलीफा के साथ उर्फी जावेद की हुई तुलना, बोली- 'लोग मुझे गाली दे...'