तृषाकर मधु का वीडियो वायरल, 'मजनूवा आवाता...' गाने पर दिखा धांसू अंदाज

भोजपुरी एक्ट्रेस तृषाकर मधु का नया वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है. 'मजनूवा आवाता...' गाने पर उनके अभिनय और अंदाज ने फैंस को दीवाना बना दिया है. वीडियो में फायरिंग सीन ने इसे और भी दमदार बना दिया है.

भोजपुरी एक्ट्रेस तृषाकर मधु का नया वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है. 'मजनूवा आवाता...' गाने पर उनके अभिनय और अंदाज ने फैंस को दीवाना बना दिया है. वीडियो में फायरिंग सीन ने इसे और भी दमदार बना दिया है.

author-image
Gaurav Prabhakar
एडिट
New Update
Trishakar Madhu Image

Photograph: (Social Media)

भोजपुरी सिनेमा की ग्लैमरस अदाकारा तृषाकर मधु एक बार फिर सुर्खियों में हैं. उनका लेटेस्ट रील वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वे ‘मजनूवा आवाता...’ गाने पर शानदार एक्सप्रेशंस देती नजर आ रही हैं. उनके अंदाज ने फैंस को एक बार फिर दीवाना बना दिया है.

Advertisment

स्टाइल और एक्सप्रेशंस ने लूटी महफिल

वीडियो में तृषा का लुक बेहद आकर्षक है और उनके चेहरे के एक्सप्रेशंस फैंस को खूब पसंद आ रहे हैं. उन्होंने इस रील में जो स्वैग और कॉन्फिडेंस दिखाया है, वह सोशल मीडिया यूजर्स को खासा इंप्रेस कर रहा है. उनके इस अंदाज को देखकर लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं.

फैंस की प्रतिक्रियाएं बता रही हैं तृषा की पॉपुलैरिटी

सोशल मीडिया पर यूजर्स लगातार उनके वीडियो पर रिएक्ट कर रहे हैं. कोई उन्हें 'स्टाइल क्वीन' बता रहा है तो कोई उनके एक्सप्रेशंस की तारीफ कर रहा है. एक यूजर ने लिखा – 'तृषा हर बार कुछ नया लेकर आती हैं.' वहीं दूसरे ने कहा – 'इनका हर अंदाज दिल जीत लेता है.'

ये भी पढ़ें: नम्रता मल्ला की बोल्ड अदाओं पर फिदा हुआ ये भोजपुरी एक्टर, बोला- 'जवानी का क्या आचार डालोगी'

भोजपुरी इंडस्ट्री में तृषा का स्टारडम बरकरार

तृषाकर मधु हमेशा अपने बोल्ड और ग्लैमरस अंदाज के कारण चर्चा में रहती हैं. उनके वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं. इस नए वीडियो से एक बार फिर साबित हो गया है कि तृषा की फैन फॉलोइंग कितनी मजबूत है और दर्शक उन्हें कितना पसंद करते हैं.

रील के जरिए फिर चर्चा में आईं तृषा

हालांकि यह सिर्फ एक रील वीडियो है लेकिन जिस अंदाज में तृषा ने इसे शूट किया है. वह किसी प्रोफेशनल म्यूजिक वीडियो से कम नहीं लग रहा. यही वजह है कि कुछ ही घंटों में यह वीडियो वायरल हो गया और अब तक हजारों व्यूज हासिल कर चुका है.

ये भी पढ़ें: Bhojpuri Song: अक्षरा सिंह ने पवन सिंह के साथ खेला 'मरद वाला खेल', जमकर वायरल हो रहा दोनों का Video

ये भी पढ़ें: पवन सिंह को सताई किसकी याद? पोस्ट शेयर कर लिखा- 'आप मेरी जिंदगी में हमेशा रहेंगी'

ये भी पढ़ें: होली से पहले ही Pawan Singh के इस गाने ने मचाया तहलका, इंटरनेट जमकर हो रहा वायरल

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें bhojpuri news in hindi Trisha Kar Madhu trisha kar madhu video trisha kar madhu viral video
      
Advertisment