New Update
/newsnation/media/media_files/2025/03/07/CrjmJE7xxctSePUUDAXc.jpg)
Image Source- Social Media
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Image Source- Social Media
Namrata Malla Bhojpuri Song: बॉलीवुड में कई एक्ट्रेस हैं जो अपनी अदाओं से लोगों को दीवाना बनाती हैं. लेकिन भोजपुरी सिनेमा की हिरोइनें भी कुछ कम नहीं हैं. इनमें से एक एक्ट्रेस हैं नम्रता मल्ला, जिनके ग्लैमस लुक्स के लाखों फैंस दीवाने हैं. एक्ट्रेस अपनी हॉटनेस का जलवा सोशल मीडिया पर बिखेरती रहती हैं. इसके अलावा भोजपुरी फिल्मों से लेकर म्यूजिक वीडियोज तक में नम्रता मल्ला के जलवे हैं. यहीं वजह है कि आए दिन उनके गाने यूट्यूब पर धमाल मचाते रहते हैं. इन दिनों भी एक्ट्रेस का एक गाना खूब गर्द उड़ा रहा है.
भोजपुरी एक्ट्रेस नम्रता मल्ला के जिस गाने की हम बात कर रहे हैं, उनका नाम 'जवानी क्या आचार डालोगी 2.0' (Jawani Kya Achar Dalogi 2.0 ) है. इस गाने में एक्ट्रेस के साथ भोजपुरी सिंगर और एक्टर नीलकमल सिंह (Neelkamal Singh) नजर आ रहे हैं. वीडियो में नम्रता मल्ला के डांस लोगों को काफी पसंद आया. वहीं, एक्ट्रेस की अदाओं और मूव्स देख तो नीलकमल भी खुद को रोक नहीं पाए. इस गाने में लोगों को इनके बीच की कैमिस्ट्री काफी ज्यादा पसंद आ रही है.
Bhojpuri Holi Song: भोजपुरी के इस होली सॉन्ग ने मचाई धूम, खेसारी लाल यादव के गाने पर थिरक रहे फैंस
नीलकमल और नम्रता मल्ला का गाना 'जवानी क्या आचार डालोगी 2.0' लोगों को इतना ज्यादा पसंद है कि रिलीज के एक साल बाद भी लोग इसे बार-बार सुन रहे हैं. जब ये गाना रिलीज हुआ था तो ट्रेडिंग में नंबर 1 पर पहुंच गया था. यहीं वजह है कि अब तक इस गाने को 21 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. गाने के बारे में बात करें तो इसके बोल आशुतोष तिवारी (Ashutosh Tiwari) ने लिखे हैं. वहीं, इसे नीलकमल (Neelkamal Singh) ने अकेले गाया है और इसका म्यूजिक प्रियांशु सिंह (Priyanshu Singh) ने दिया है.
टीवी की इन संस्कारी बहुओं ने जब निभाया विलेन का किरदार, फैंस से खूब लूटी वाहवाही
अनुपम खेर कैसे अपनी दोस्त से कर बैठे इश्क? दिल के जख्म पर मरहम लगाकर बने थे किरण खेर के हमसफर