/newsnation/media/media_files/2025/03/07/m8jTml5GUQI4WoL1GQnf.jpg)
Image Source- Social Media
TV Actress Vamp Role: टीवी शोज लोगों का मनोरंजन करते आ रहे हैं और लोगों के रूटीन का हिस्सा बन गए हैं. शो के साथ-साथ उसमें नजर आ रहे किरदार भी घर-घर में पहुंचते हैं और लोगों कि जिंदगी का हिस्सा बन जाते हैं. कई ऐसी हसीनाएं हैं, जिन्होंने अपनी एक्टिंग से लोगों के दिलों में खास जगह बनाई है. खासकर टीवी सीरियल्स की बहुओं को तो घर-घर में पसंद किया जाता है. लेकिन हम टीवी की उन बहुओं के बारे में बात करने जा रहे हैं, जिन्होंने पहले तो शो में संस्कारी बहू बनकर लोगों का दिल जीता, लेकिन बाद में उनका निगेटिव किरदार देख लोग हैरान हो गए. चलिए जानते हैं लिस्ट में किस-किसका नाम है.
हिना खान (Hina Khan)
इस लिस्ट में पहला नाम हिना खान का आता है. एक्ट्रेस ने 8 साल तक ये रिश्ता क्या कहलाता में बहू का रोल निभाया था. लोगों को सीधी-सादी अक्षरा काफी पसंद आई. लेकिन 'कसौटी जिंदगी 2' में कोमोलिका के रोल में हिना को देख लोग दंग रह गए थे. उनकी अदाएं और लुक और एक्टिंग ने फैंस को काफी ज्यादा इंप्रेस कर दिया था.
अनीता हसनंदानी (Anita Hassanandani)
एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी ने कई फिल्मों में काम करने के बाद टीवी में कदम रखा था. एक्ट्रेस ने 'काव्यांजलि', 'कयामत', 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' जैसे सुपरहिट शोज में काम किया. हालांकि बाद में वो 'ये है मोहब्बते' और 'नागिन' शो में विलेन के रोल में नजर आई थी और फैंस को उनका ये किरदार भी काफी पसंद आया था.
रश्मि देसाई (Rashmi Desai)
रश्मि देसाई ने कई टीवी शोज में संस्कारी बहू का रोल प्ले किया था. उन्हें दिल से दिल तक में बहू के किरदार में देखा गया था. हालांकि फैंस को वो सीरियल 'उतरन' में तप्पू के ग्रे शेड रोल में काफी ज्यादा पसंद आई थी. रश्मि हर एक रोल को काफी अच्छे से निभाती है.
श्रीजिता डे (Sreejita De)
टीवी एक्ट्रेस श्रीजिता डे ने 'कसौटी जिंदगी की', 'लेडीज स्पेशल', 'मिले जब हम तुम' जैसे कई टीवी शो में पॉजिटिव रोल निभाए. उन्हें बहू के किरदार में भी देखा गया. लेकिन जब एक्ट्रेस 'उतरन' में निगेटिव रोल में दिखीं तो फैंस को और भी ज्यादा पसंद आने लगी. इसके बाद उन्होंने 'नजर', 'ये जादू है जिन का', 'शैतानी रस्में'जैसे कई शोज में निगेटिव रोल निभाया.
अनुपम खेर कैसे अपनी दोस्त से कर बैठे इश्क? दिल के जख्म पर मरहम लगाकर बने थे किरण खेर के हमसफर