/newsnation/media/media_files/2025/03/07/lrHHv1BuxtDmt7KYoY8U.jpg)
कैसे हुई अनुपम-किरण की मुलाकात
Anupam Kher Kirron Kher love story: अनुपम खेर बॉलीवुड के सबसे फेमस एक्टर्स में से एक हैं. 7 मार्च 1955 को शिमला में जन्मे अनुपम के पिता सरकारी क्लर्क थे, लेकिन अनुपम खेर ने एक्टर बनने का सपना देखा और उसे कड़ी मेहनत के बाद पूरा भी किया. हालांकि शुरुआती दौर में अनुपम खेर को काफी स्ट्रगल करना पड़ा. जब वो मुंबई में काम की तलाश में आए, तो उनके पास रहने की कोई जगह नहीं थी. उन्होंने कई बार रेलवे स्टेशन पर रातें गुजारीं, भूखे-प्यासे दिन काटे, लेकिन फिर भी उन्होंने हार नहीं मानी और मेहनत करते रहे. उनकी मेहनत का ही नतीजा है कि वह इस मुकाम पर खड़े हैं. लेकिन यहां उनके संघर्ष की जगह उनकी लव लाइफ की बात कर रहे हैं.
कैसे हुई अनुपम-किरण की मुलाकात
अनुपम खेर की लव लाइफ की बात करे तो उन्होंने किरण खेर से शादी की है. दोनों की मुलाकात थिएटर में काम करने के दौरान हुई थी. थिएटर के दौरान ही दोनों बेहद अच्छे दोस्त बन गए. उस वक्त तो यह रिश्ता सिर्फ दोस्ती तक ही था. दोनों ने इश्क के बारे में तो सोचा तक नहीं था. लेकिन फिर देखते ही देखते एक-दूसरे को अपना हमसफर बना लिया. आइए एक नजर दोनों की लव-स्टोरी पर डालते हैं.
अनुपम खेर और किरण थे 12 साल तक दोस्त
दरअसल, अनुपम खेर ने एक इंटरव्यू में अपनी और किरण की लव-स्टोरी का जिक्र करते हुए बताया था कि जब किरण से उनकी मुलाकात हुई थी तब वह शादीशुदा थी और हम 12 साल से अच्छे दोस्त थे. अनुपम ने बताया कि किरण कॉलेज में उनकी सीनियर थी. उस दौरान वह स्टार थी, क्लास में फर्स्ट आती थी और बेस्ट एक्ट्रेस थी इसके साथ ही वह इंडिया लेवल बैडमिंटन प्लेयर भी थी.
अनुपम ने आगे बताया कि मैं मुंबई काम के सिलसिले में आया और वो भी गौतम बेरी के साथ शादी के बाद मुंबई आ गई. स्ट्रगल के दिनों में, मैं और सतीश कौशिक अक्सर किरण और गौतम के घर जाते थे और फिर लौटते में वह हमें टैक्सी के लिए पैसे भी देती थीं, लेकिन हम वो पैसा बचा लेते थे और बस से सफर करते थे.'
ऐसे दोनों बने एक-दूसरे के हमसफर
इसके आगे इंटरव्यू में अनुपम ने बताया कि दोनों की दोस्ती फिर प्यार में कैसे बदली? अनुपम ने कहा कि 'जब वो अपनी शादी में मुश्किल दौर से गुजर रही थी और मैं भी अपने रिलेशनशिप में दर्द झेल रहा था, उस दौरान एक लड़की ने मुझे धोखा दिया था, फिर दोनों टूटे दिल वाले शख्स किरण और मैं करीब आए दोनों को प्यार हो गया और फिर हमने शादी कर ली.'
ये भी पढ़ें- कुमार विश्वास बेटी को दुल्हन के लिबास में देखते ही हुए भावुक, वरमाला के समय नहीं रुके आंसू, दिल छू लेगा ये वीडियो