Kumar Vishwas: मशहूर कवि कुमार विश्वास ने हाल ही में अपनी बड़ी बेटी अग्रता शर्मा की बड़े ही धूमधाम से शादी की है. अग्रता 2 मार्च को पवित्र खंडेलवाल के साथ उदयपुर के लीला पैलेस में शादी के बंधंन में बंधी. दोनों की शादी के फंक्शन तीन दिनों तक चले. वहीं बीते दिनों न्यूली वेड कपल का दिल्ली के अशोका होटल में रिसेप्शन आयोजित किया गया जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित देश की तमाम नामचीन हस्तियां शामिल हुईं.
अग्रता की शादी का नया वीडियो आया सामने
इसी बीच अब हाल ही में कुमार विश्वास ने अपनी बेटी अग्रता की शादी का नया वीडियो फैंस के साथ शेयर किया है. इस वीडियो की शुरुआत में उनकी बेटी अग्रता शर्मा दुल्हन बनकर तैयार खड़ी नजर आ रही हैं. पीछे से कुमार विश्वास, उनकी पत्नी और छोटी बेटी आते हैं, जिन्हें देखकर वो शर्मा जाती है.
इसके बाद वह जैसे ही पलटती हैं, उन्हें दुल्हन के लिबास में देखकर सभी भावुक हो जाते हैं. इस दौरान कुमार विश्वास अपने आंसू को बहने से रोकने के लिए डांस करने लग जाते हैं. हालांकि उनकी वाइफ अपने आंसू नहीं रोक पाती हैं और वह फूट-फूटकर रोने लग जाती हैं.
कुमार विश्वास के नहीं रुके आंसू
इसके बाद वीडीयो में कुमार विश्वास की बेटी की एंट्री की झलक दिखाई जाती है. जहां वह फूलों से सजी चादर के नीचे अपने होने वाले शहजादे के पास जाती दिखाई दे रही हैं. इसके बाद कपल का जयमाला होता है, जिसे देखकर कुमार विश्वास अपने आंसू रोक नहीं पाते हैं.
वीडियो में आप उन्हें चश्मा उताकर आंसू पोछते हुए देख सकते हैं. बेटी की शादी के इस वीडियो को कुमार विश्वास ने रामायण की एक चौपाई के साथ शेयर किया है. उन्होंने लिखा है- 'हिमवंत जिमि गिरिजा महेसहि हरिहि सागर दई.तिमि जनक रामहि सिय समरपी बिस्व कल कीरति नई॥'
दामाद के बारे में
बता दें कि अग्रता शर्मा ने पवित्र खंडेलवाल से शादी की है, जो एक सक्सेफुल करोड़पति बिजनेसमैन हैं. बिजनेस की दुनिया में कुमार विश्वास के दामाद पवित्र खंडेलवाल अपनी अलग पहचान बना चुके हैं. उनकी कंपनियां विभिन्न सेक्टर्स में काम कर रही हैं और वे लगातार नए प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- 'गलत जगह पर Kiss किया', Kumar Sanu की एक्स गर्लफ्रेंड ने जानिए क्यों कही ये बात?