'गलत जगह पर Kiss किया', Kumar Sanu की एक्स गर्लफ्रेंड ने जानिए क्यों कही ये बात?

Udit Narayan Kiss Controversy: हाल ही में कुमार सानू की एक्स गर्लफ्रेंड कुनिका सदानंद ने एक ऐसा बयान दिया है, जिसकी वजह से वह चर्चा में आ गई हैं. एक्ट्रेस का बयान सिंगर उदित नारायण के किसिंग कंट्रोवर्सी से जुड़ा है.

Udit Narayan Kiss Controversy: हाल ही में कुमार सानू की एक्स गर्लफ्रेंड कुनिका सदानंद ने एक ऐसा बयान दिया है, जिसकी वजह से वह चर्चा में आ गई हैं. एक्ट्रेस का बयान सिंगर उदित नारायण के किसिंग कंट्रोवर्सी से जुड़ा है.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
New Projeेंेेct (98)

कुनिका ने किया उदित नारायण को सपोर्ट

Udit Narayan Kiss Controversy: जाने-माने सिंगर उदित नारायण (Udit Narayan) पिछले दिनों अपने एक वीडियो की वजह से काफी चर्चा में रहे  थे. जिसमें वह एक शो में परफॉर्मेंस के दौरान अपनी कई फीमेल फैंस (Udit Narayan Kiss Female Fans) को किस करते नजर आए थे. हद तो तब हुई जब उदित नारायण ने एक फैन के गाल कि जगह होठों पर ही किस कर लिया. ये देखकर वहां मौजूद लोग भी हैरान रह गए और सिंगर को इस वजह से काफी ज्यादा ट्रोल होना पड़ा. हालांकि उदित नारायण का कहना था कि उन्हें इस पर कोई शर्मिंदगी नहीं है. इसी बीच अब सिंगर के सपोर्ट में एक एक्ट्रेस उतर आई हैं.

Advertisment

कुनिका ने किया उदित नारायण को सपोर्ट

जिस एकट्रेस की हम बात कर रहे हैं, उनका नाम कुनिका सदानंद हैं, जो कुमार सानू की एक्स गर्लफ्रेंड रह चुकी हैं. कुनिका सदानंद ने अपने हालिया इंटरव्यू के दौरान उदित नारायण के किसिंग कंट्रोवर्सी के बारे में बात करते हुए उनका बचाव किया है और कहा कि उदित का इस तरह फैंस को किस करना सही था. कुनिका ने कहा कि उदित ने किस किया वो सही था लेकिन उन्होंने गलत जगह किस किया. उन्हें होठों की जगह गाल पर किस करना चाहिए था.'

कुनिका का वर्कफ्रंट

इतना ही नहीं इस इंटरव्यू के दौरान कुनिका ने ये भी कहा कि 'मैं किसी को दोष नहीं दे रही. अब लड़की भी तो सामने आई. आपने आदमी पर क्यों डाल दिया कि तुमने किस किया? अगर आपकी थाली में लड्डू सज के आएंगे तो फिर क्या आप खाएंगे नहीं उनको?' अब कुनिका सदानंद का ये बयान इस वक्त सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है. बता दें कि कुनिका सदानंद 'ससुराल सिमर का' , 'आशीर्वाद', 'डॉलर बहू' जैसे टीवी सीरियल्स में नजर आ चुकी हैं. टीवी शोज के अलावा कुनिका 'कसम तेरी कसम', 'खून का सिंदूर', 'दिल ही तो है' जैसी कई फिल्मों में भी अपने नेगेटिव और कॉमिक रोल से लोगों का दिल जीत चुकी हैं. 

ये भी पढ़ें- शाहरुख खान की बेटी ने रूमर्ड बॉयफ्रेंड और उनकी मां संग किया डिनर, क्या बनने वाली है बच्चन खानदान की बहू?

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें Udit Narayan kumar sanu kunickaa sadanand kunickaa sadanand kumar sanu affair kumar sanu extramarital affair who is kunickaa sadanand Udit Narayan Viral Kissing Video Udit Narayan Kissing Video Udit Narayan controversy
      
Advertisment