शाहरुख खान की बेटी ने रूमर्ड बॉयफ्रेंड और उनकी मां संग किया डिनर, क्या बनने वाली है बच्चन खानदान की बहू?

Suhana Khan-Agastya Nanda: सुहाना खान और अगस्त्य नंदा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें दोनों एक बार फिर से साथ नजर आए, इस बार उनके साथ श्वेता बच्चन भी दिखीं.

Suhana Khan-Agastya Nanda: सुहाना खान और अगस्त्य नंदा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें दोनों एक बार फिर से साथ नजर आए, इस बार उनके साथ श्वेता बच्चन भी दिखीं.

author-image
Sezal Thakur
एडिट
New Update
suhana k

Image Source- Instagram

Suhana Khan-Agastya Nanda: शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की लाडली बेटी सुहाना खान और अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा के बीच काफी समय से अफेयर की खबरें चल रही हैं. दोनों ने एक साथ जोया अख्तर की फिल्म 'द आर्चीज' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था, जिसके बाद से ही दोनों के रिश्ते को हवा मिली है.  किसी ने भी अपने रिश्तों को लेकर खुलकर कभी कुछ कहा नहीं, लेकिन फैंस कयास लगाते हैं कि दोनों के बीच कुछ चल रहा है. कई मौकों पर सुहाना-अगस्त्य को एक साथ देखा जाता है. पहले मामा अभिषेक बच्चन और इस बार सुहाना खान अगस्त्य नंदा की मां श्वेता बच्चन (Shweta Bachchan)  संग नजर आई.

Advertisment

डिनर के बाद हुए स्पॉट

सुहाना खान और अगस्त्य नंदा का एक वीडियो (Suhana Khan-Agastya Nanda Video) सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें दोनों एक बार फिर से साथ नजर आए, इस बार उनके साथ श्वेता बच्चन भी  दिखीं. दरअसल बीती रात तीनों को मुंबई के एक  फेमस रेस्टोरेंट से बाहर निकलते हुए स्पॉट किया गया. वीडियो में सबसे पहले किंग खान की बेटी सुहाना नजर आ रही हैं. उसके बाद अगस्त्य अपनी मां श्वेता के साथ नजर आए. इस दौरान तीनों बेहद ही स्टाइलिश लुक में दिखें.  अगस्त्य और श्वेता बच्चन ने कैजुअल लुक कैरी किया था जो काफी स्टाइलिश दिख रहा था.

पैप्स को देख सुहाना ने की स्माइल

su

बता दें, जैसे ही सुहाना खान  रेस्टोरेंट से बाहर निकली और उन्हें पैप्स ने स्पॉट किया तो वो कैमरे में देखकर स्माइल करने लगी. इस दौरान सुहाना खान का चेहरा काफ ज्यादा ग्लो कर रहा था. उनके लुक की बात करें तो उन्होंने मल्टी कलर बॉडीकॉन ड्रेस पहनी थी, जिसमें हल्के रंगों का वाटरकलर प्रिंट था. वहीं, दोनों को साथ देखने के बाद यूजर्स कह रहे है क्या सुहाना बच्चन खानदान की बहू बनने वाली है. एक यूजर ने लिखा- 'सुहाना की सास जया बच्चन होगी.' वहीं, यूजर्स को दोनों की जोड़ी भी काफी पसंद आ रही है.

ये भी पढ़ें- सौतेले बेटे के बावजूद अनुपम खेर को खलती है खुद के बच्चे ना होने की कमी, जानिए क्यों पिता नहीं बन पाए एक्टर?

Janhvi Kapoor ने अपने 7 साल के करियर में की 10 फिल्में, यहां देखें कितनी हिट, कितनी फ्लॉप?
Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Suhana Khan latest entertainment news latest news in Hindi Shweta Bachchan Agastya Nanda मनोरंजन न्यूज
      
Advertisment