सौतेले बेटे के बावजूद अनुपम खेर को खलती है खुद के बच्चे ना होने की कमी, जानिए क्यों पिता नहीं बन पाए एक्टर?

Anupam Kher: अनुपम खेर की खुद की कोई औलाद नहीं है, उनका एक सौतेला बेटा है जिसका नाम सिकंदर हैं. हालांकि, इसके बावजूद भी उन्हें अपने बच्चे ना होने की कमी खलती है.

author-image
Sezal Thakur
New Update
anupam kherr

Image Source- Social Media

Anupam Kher: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर अनुपम खेर ने अपने करियर में कई बड़ी हिट फिल्मों में काम किया है और एक्टर आज भी काम करते नजर आ रहे हैं. एक्टर अक्सर किसी भी मुद्दे पर अपने विचार रखने से पीछे नहीं हटते हैं. इतना ही नहीं वो अपने करियर के उतार-चढ़ाव से लेकर पर्सनल लाइफ को लेकर भी कई चीजें शेयर कर चुके हैं. एक्टर को चाहने वाले ये तो जानते ही होंगे कि अनुपम खेर की खुद की कोई औलाद नहीं है, उनका एक सौतेला बेटा है जिसका नाम सिकंदर हैं. हालांकि, इसके बावजूद भी उन्हें अपने बच्चे ना होने की कमी खलती है.  7 मार्च को एक्टर अपना 70वां जन्मदिन (Anupam Kher Birthday) मनाएंगे, ऐसे में जानते हैं आखिर क्यों वो पिता नहीं बन पाए.

Advertisment

खलती है बच्चे की कमी

अनुपम खेर ने साल 1985 में एक्ट्रेस किरण खेर से शादी की थी. एक्ट्रेस ने अनुपम खेर से दूसरी शादी की थी और वो पहले से ही एक बेटे की मां थी. ऐसे में अनुपम खेर ने सिकंदर को अपना नाम दिया और अपने बच्चे की तरह पाला. लेकिन इसके बावजूद भी एक्टर को खुद के बच्चे की कमी खलती है. एक्टर ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्हें पहले बच्चे की कमी नहीं खलती थी, लेकिन पिछले 7-8 सालों से उन्हें ऐसा महसूस होता है. हालांकि इस दौरान अनुपम खेर ने कहा कि उन्हें सिकंदर से खुशी मिलती है, लेकिन वो बच्चे को बढ़ता देख और उनके साथ की बॉन्डिंग को मिस करते हैं.

क्यों पिता नहीं बन पाए एक्टर?

वहीं, अनुपम खेर (Anupam Kher) ने ये भी बताया था कि काम में बिजी रहने की वजह से वो इस बारे में ज्यादा नहीं सोच पाते हैं. लेकिन अब उन्हें खालीपन महसूस होने लगा है. क्योंकि किरण खेर और सिकंदर अपने कामों में बिजी रहते हैं. ऐसे में उन्हें अपने खुद के बच्चों की कमी खलती है. बता दें,अनुपम खेर और किरण खेर ने अपने बच्चे के लिए काफी कोशिश की थी. हालांकि वो इसमें सफल नहीं हो पाए. कपल ने यहां तक मेडिकल हेल्प भी ली थी, लेकिन तब भी कुछ नहीं हो पाया. 

पति के साथ रमजान कैसे मैनेज कर रहीं देवोलीना भट्टचार्जी, गोपी बहू ने खुद बताई सारी सच्चाई
Anupam Kher birthday Bollywood News in Hindi Entertainment News in Hindi latest news in Hindi latest entertainment news Anupam Kher actor anupam kher Anupam Kher American Web Series
      
Advertisment