पति के साथ रमजान कैसे मैनेज कर रहीं देवोलीना भट्टचार्जी, गोपी बहू ने खुद बताई सारी सच्चाई

Devoleena Bhattacharjee on ramadan: देवोलीना भट्टचार्जी ने शहनवाज शेख संग शादी की है, जो मुस्लिम हैं. ऐसे में देवोलीना ने हाल ही में ये खुलासा किया है कि वह कैसे पति के लिए कैसे रमजान मैनेज कर रही हैं.

Devoleena Bhattacharjee on ramadan: देवोलीना भट्टचार्जी ने शहनवाज शेख संग शादी की है, जो मुस्लिम हैं. ऐसे में देवोलीना ने हाल ही में ये खुलासा किया है कि वह कैसे पति के लिए कैसे रमजान मैनेज कर रही हैं.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
New Projedv dsct (97)

देवोलीना ने रमजान को लेकर कही ये बात

Devoleena Bhattacharjee on ramadan: टीवी की गोपी बहू देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) हाल ही में मां बनी हैं. एक्ट्रेस ने 18 दिसंबर को बेबी बाॅय को जन्म दिया है. ये खुशखबरी खुद देवोलीना ने अपने इंस्टाग्राम के जरिए फैंस को दी थी.  बता दें कि देवोलीना नें शहनवाज शेख से 14 दिसंबर, 2022 को शादी रचाई थी. शहनवाज शेख पेशे से एक जिम ट्रेनर हैं और वह मुस्लिम हैं, ऐसे में देवोलीना भट्टाचार्जी ने इस बात का खुलासा किया है कि वह कैसे अपने बेटे के साथ पति के लिए रमजान मैनेज कर रही हैं. 

Advertisment

देवोलीना ने रमजान को लेकर कही ये बात

देवोलीना भट्टाचार्जी ने एक वेब पोर्टल से बातचीत करते हुए ये कहा कि 'रमजान बहुत खूबसूरत और आध्यात्मिक समय होता है. मेरे पति सुबह सूरज निकलने से लेकर शाम को सूरज डूबने तक रोजा रखते हैं और हम सब लोग मिलकर नमाज पढ़ते हैं. उनके दो खास खाने होते हैं – सेहरी और इफ्तार . इसलिए मैं ये सुनिश्चित करती हूं कि उन्हें बैलेंस्ड और हेल्दी डायट मिले. उनके लिए उनकी पसंद की इफ्तारी बनाकर मुझे बहुत अच्छा लगता है.'

देवोलीना इस तरह रखती हैं पति का रोजा में ख्याल

वहीं इंटरव्यू के दौरान देवोलीना ने ये भी कहा कि हम एक-दूसरे के धर्म का सम्मान करते हैं. उन्होंने कहा, 'आप जिस कल्चर का हिस्सा हो उसे समझना और उसका सम्मान करना बहुत जरुरी है. मैं यह देखती हूं कि शहनवाज़ को किसी भी तरह की परेशानी ना हो और वो आराम से अपना रोजा पूरा कर पाए.'

देवोलीना के काम की बात करें तो उन्होंने अपने करियर की शुरुआत डांस रिएलिटी शो 'डांस इंडिया डांस सीज़न 2' के साथ की थी .लेकिन देवोलीना को पहचान साल 2012 में आई शो सीरियल ‘साथ निभाना साथिया’ की गोपी बहू से मिली.  5 साल तक देवोलीना ने गोपी बहू के किरदार को पर्दे पर जीया और लोगों के दिलों पर राज किया.

वहीं वह आखिरी बार ‘छठी मइया की बिटिया’ शो में नजर आई थीं. मगर प्रेग्नेंसी के चलते उन्होंने बीच में ही शो छोड़ दिया था. फिलहाल वह अपने बेटे की परवरिश के चलते किसी प्रोजेक्ट में नहीं दिख रही हैं.

ये भी पढ़ें- एक्टिंग छोड़ सड़क पर मोमोज बेच रहा ये एक्टर, इन हिट फिल्मों में आ चुके हैं नजर

Entertainment News in Hindi latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें Devoleena bhattacharjee Devoleena Bhattacharjee news Devoleena Bhattacharjee baby Devoleena Bhattacharjee Iftari devoleena Bhattacharjee Ramzan devoleena Bhattacharjee husband Shahnawaz
Advertisment