एक्टिंग छोड़ सड़क पर मोमोज बेच रहा ये एक्टर, इन हिट फिल्मों में आ चुके हैं नजर

Actor selling Momos on road: हम एक ऐसे एक्टर के बारे में आपको बताने जा रहे हैं, जिन्होंने कई हिट फिल्मों में काम किया. लेकिन शोहरत नहीं मिल पाने की वजह से ये एक्टर अब सड़क किनारे मोमज बेच रहे हैं.

Actor selling Momos on road: हम एक ऐसे एक्टर के बारे में आपको बताने जा रहे हैं, जिन्होंने कई हिट फिल्मों में काम किया. लेकिन शोहरत नहीं मिल पाने की वजह से ये एक्टर अब सड़क किनारे मोमज बेच रहे हैं.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
MixCollage-06-Mar-2025-05-21-PM-1414

काम न मिलने की वजह से एक्टर बेच रहे मोमोज

Actor selling Momos on road: बॉलीवुड इंडस्ट्री में काम मिलना काफी मुश्किल है, खासकर आउटसाइडर को. अगर किसी को काम मिलता भी है तो जरूरी नहीं है कि उन्हें लगातार काम मिले. अच्छे प्रदर्शन करने के बाद भी कई एक्टर्स ऐसे हैं जिन्हें काम के लिए दर-दर भटकना पड़ता है और इसके बाद भी जब उन्हें कोई फिल्म नहीं मिलती है तब वह मजबूरन एक्टिंग छोड़ने का फैसला करते हैं और पैसे कमाने के लिए कुछ दूसरा काम करने लग जाते हैं.

Advertisment

इंडस्ट्री के कई ऐसे एक्टर्स है जिन्होंने काम न मिलने की वजह से एक्टिंग छोड़ अपना खुद का काम शुरू कर दिया. कोई खुद का बिजनेस कर रहा है तो कोई खेती-बाड़ी कर के अपना पेट पाल रहा है. ऐसे में हम एक ऐसे ही एक्टर के बारे में आपको बताने जा रहे हैं, जिन्होंने एक्टिंग छोड़ मोमोज बेचना शुरू कर दिया है. 

इन फिल्मों में कर चुके हैं काम

जी हां, ये एक्टर कई सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुके हैं. उन्होंने विक्रांत मैसी के साथ '12वीं फेल' में काम किया है. इस फिल्म में वह लाइब्रेरी के अंदर फिल्माए गए एक सीन में ये लाइब्रेरी की देखरेख करने वाले शख्स की भूमिका में थे. फिल्म में एक्टर का रोल काफी छोटा था लेकिन दमदार था. इस फिल्म के अलावा ये एक्टर आमिर खान की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' में भी नजर आ चुके हैं. इसके अलावा वो 'द कश्मीर फाइल्स', 'बत्ती गुल मीटर चालू' जैसी कई फिल्मों और 'गन्स एंड गुलाब' जैसी कई वेब सीरीज में भी अपनी एक्टिंग का दमखम दिखा चुके हैं. इसके अलावा वह एक समय दूरदर्शन धारावाहिक के प्रमुख थे और उन्होंने क्राइम पेट्रोल और सावधान इंडिया टीम के साथ भी काम किया है.

काम न मिलने की वजह से बेच रहे मोमोज

लेकिन आपको बता दें कि इन सुपरहिट फिल्मों में काम करने के बाद भी एक्टर अब मोमोज बेचने के लिए मजबूर है. हाल ही में उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें वह अपनी पत्नी के साथ सड़क के किनारे रेड़ी लगाकर मोमोज बेचते नजर आ रहे हैं.

वहीं आपको एक्टर के दुकान का नाम सुनकर भी हैरानी होगी. एक्टर ने अपनी दुकान का नाम '12वीं फेल' रखा है. जहां वह मोमोज के अलावा कई अन्य खाने-पीने की चीजें बनाते हैं, जिसमें चाउमीन, चाट, टिक्की, मोमोज के नाम शामिल है.

बता दें कि काम न मिलने की वजह से और साइड एक्टर्स को मिलने वाली कम सैलरी की वजह से उन्होंने अपना रोजी-रोटी चलाने के लिए ये कदम उठाया है, जो काबिले तारीफ है. बता दें कि जिस एक्टर कि हम बात कर रहे हैं उनका नाम भूपेंद्र तनेजा है. 

ये भी पढ़ें- काफी पढ़े-लिखे हैं कुमार विश्वास के बेटी-दामाद, एक ही कॉलेज से अग्रता-पवित्र खंडेलवाल ने हासिल की है डिग्री

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi dehradun latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें 12th Fail Momo Actor Uncle Streetfood Rose momo Bhupendra Taneja Bhupendra Taneja selling momos 12th fail actor selling momos Bhupendra Taneja momos shop in dehradun
      
Advertisment