New Update
/newsnation/media/media_files/2025/03/06/RDZM3XLP13LiEP8ygbVY.jpg)
/newsnation/media/media_files/2025/03/06/9OvSvgrZu3kSvzo18Slt.jpg)
1/8
जान्हवी कपूर ने साल 2018 में आई फिल्म ‘धड़क’ से अपना एक्टिंग करियर शुरू किया था. इस फिल्म से उनके साथ शाहिद कपूर के छोटे भाई ईशान खट्टर ने भी फिल्मों में डेब्यू किया था.
/newsnation/media/media_files/2025/03/06/SQZZe36p7GUHZPJsDKLn.jpg)
2/8
जाह्नवी और ईशान की इस फिल्म को दर्शकों ने खासा पसंद किया था. वहीं करीब 41 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने उस दौरान लगभग 74.19 करोड़ का बिजनेस किया था.
/newsnation/media/media_files/2025/03/06/K3y021zpQAvZHJO9XdMW.jpg)
3/8
इसके बाद जाह्नवी कपूर ‘घोस्ट स्टोरीज’ में नजर आई थी, जो नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हुई थी. इसके साथ ही उनकी फिल्म ‘गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल’ ओटीटी पर ही रिलीज हुई थी. दोनों ही फिल्मों को लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली थी.
Advertisment
/newsnation/media/media_files/2025/03/06/yguAC8oxvskSkYV4kGHu.jpg)
4/8
जान्हवी कपूर की चौथी फिल्म ‘रूही’ थी, जिसमें वो राजकुमार राव के साथ नजर आई थी. ये थिएटर्स में रिलीज हुई थी. रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म ने करीब 30.33 करोड़ का बिजनेस किया और फ्लॉप रही थी.
/newsnation/media/media_files/2025/03/06/zOSLZiVsFBc3s4QVCPBg.jpg)
5/8
इसके बाद जाह्नवी कपूर की दो फिल्मे ‘गुड लक जैरी’ और ‘मिली’ भी ओटीटी पर रिलीज हुई थी, जिसे दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला था. दोनों फिल्में फ्लॉप रही थी.
/newsnation/media/media_files/2025/03/06/DhYlfLbU6HuEpkmL3XmA.jpg)
6/8
साल 2023 में जाह्नवी कपूर की फिल्म ‘बवाल’ रिलीज हुई थी, जिसमें वो वरुण धवन के साथ नजर आई थी. लेकिन ये फिल्म लोगों का इंप्रेस नहीं कर पाई.
/newsnation/media/media_files/2025/03/06/u0XEy48W8BE8dzcx1Onf.jpg)
7/8
वहीं साल 2024 में जाह्नवी की फिल्म ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ और ‘उलझ’ रिलीज हुई थी, लेकिन ये फिल्में भी बुरी तरह से फ्लॉप रही थी.
/newsnation/media/media_files/2025/03/06/671etKJYBW9ChxflqXTl.jpg)
8/8
वहीं जाह्नवी कपूर आखिरी बार तेलुगू फिल्म ‘देवरा पार्ट 1’ में दिखाई दी थी, जिसमें उनकी जोड़ी साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर के साथ नजर आई. बावजूद इसके एक्ट्रेस की ये फिल्म भी एक एवरेज फिल्म रही.
janhvi kapoor films
Janhvi Kapoor Birthday
latest news in Hindi
latest entertainment news
Entertainment News in Hindi
Bollywood News in Hindi
janhvi Kapoor