/newsnation/media/media_files/2025/03/07/d7YpcL13dfa9rHt0P448.jpg)
Image Source Social Media
Bhojpuri Holi Song: अब कुछ ही दिनों में होली आने वाली है. ऐसे में लोगों ने इसकी तैयारी अभी से शुरू कर दी है. इस दिन लोग एक-दूसरे को रंग गुलाल लगाकर होली की बधाइयां देते हैं. साथ ही हर किसी के घर इस दिन खूब पकवान भी बनाए जाते हैं. वहीं लोग गाने बजाकर डांस भी करते हैं. अब भई होली हो और भोजपुरी गाने न हो, ऐसा तो हो नहीं सकता. तो आइए हम आपको होली के लिए भोजपुरी के स्टार खेसारी लाल यादव का एक गाना बताते हैं, जिसे सुनकर आप होली के दिन खूब मस्ती और डांस कर सकते हैं.
खेसारी लाल यादव का गाना हो रहा है जमकर वायरल
कोई भी फंक्शन या त्यौहार हो अगर भोजपुरी गाने न बजे तो अधूरा-अधूरा सा लगता है. वैसे भी मौजूदा समय में भोजपुरी गाने काफी पॉपुलर हो रहे हैं. कोई भी भोजपुरी गाना रिलीज होता है तो वो तुरंत ट्रेंड करने लगता है. ऐसे में इस समय सोशल मीडिया पर एक भोजपुरी होली सॉन्ग जमकर ट्रेंड कर रहा है.
बता दें ये गाना भोजपुरी के सुपर स्टार खेसारी लाल यादव का है. उनके इस गाने का नाम है ‘14 के होली बा’, जो लगातार इंटरनेट पर छाया हुआ है. इस गाने में खेसारी के साथ खुशी कक्कड़ जमकर रोमांस करती नजर आ रही हैं.
होली पर कर सकते हैं इस गाने को एन्जॉय
बता दें खेसारी लाल और सपना चौहान का गाना '14 के होली बा’ बीते दिनों में ही रिलीज हुआ है, जिसे खुशी कक्कड़ और खेसारी लाल जैसे सिंगर ने गाया है. ये गाना इन दिनों यूट्यूब पर काफी पसंद किया जा रहा है और इसे लोगों का भी खूब प्यार मिल रहा है. बात अगर गाने की पॉपुलैरिटी की करें तो इस गाने को काफी कम समय में मिलियन्स में व्यूज मिल चुके हैं. कुल मिलकर बात ये है कि इस गाने पर आप होली पर खूब एन्जॉय कर सकते हैं. ये गाना इस समय खूब हिट हो रहा है.
ये भी पढ़ें: कंगना का हाई हील्स में बिगड़ा बैलेंस, सीढ़ियों से बुरी तरह गिरीं एक्ट्रेस, अब यूजर्स कर रहे ट्रोल