New Update
/newsnation/media/media_files/2025/03/08/QKBo0zZ8PCUstf32jfak.jpg)
Image Source Social Media
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Image Source Social Media
Pawan Singh Akshara Singh Bhojpuri Song Video: भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार यानी पवन सिंह किसी पहचान के मोहताज नहीं है. जी हां, एक्टर बच्चे से लेकर बढ़ें तक हर किसी के दिल पर राज करते हैं. वहीं एक समय ऐसा था जब भोजपुरी की क्वीन अक्षरा सिंह और पवन सिंह की जोड़ी को कोई भी टक्कर नहीं दे सकता था. इस जोड़ी को सभी सुपरहिट जोड़ी कहते थे. अब तो शायद ही कभी ऐसा हो कि ये दोनों स्टार्स एक साथ काम करें, लेकिन लोग आज भी दोनों की जोड़ी को काफी पसंद करते हैं. ऐसे में दोनों का एक गाना सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. आइए आपको भी बताते हैं इस गाने का नाम.
अक्षरा सिंह और पवन सिंह के गाने आज भी लोगों के बीच हिट हैं. दोनों की कैमिस्ट्री उनके चाहने वालों को काफी पसंद आती है. हालांकि दोनों स्टार्स अब साथ में काम नहीं करते हैं, लेकिन आज भी इनकी जोड़ी बेहद पसंद की जाती हैं. वहीं बता दें कि दोनों स्टार्स का जो पुराना गाना सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, उसे फैंस एक बार फिर खूब एन्जॉय कर रहे हैं. दोनों का यह रोमांटिक डांस वीडियो इंटरनेट पर आग लगा रहा है.
तो ज्यादा देरी न करते हुए आपको बता दें कि पवन सिंह और अक्षरा सिंह के इस गाने नाम है 'मरद वाला खेल'. इस गाने में दोनों खूब मस्ती कर रहे हैं. वहीं ये गाना यूट्यूब पर जमकर वायरल हो रहा है. गाने में दोनों स्टार्स की सुपर हॉट केमिस्ट्री को काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है. इस वीडियो में पवन सिंह और अक्षरा सिंह बेहद ही जोरदार डांस करते हुए दिख रहे हैं. इनका ये वीडियो लोगों को दीवाना बना रहा है. आपको बता दें कि इस वीडियो को अब तक कई मिलियन व्यूज मिल चुके हैं.