/newsnation/media/media_files/2025/03/08/efR7afWvY3nDTVvYraIG.jpg)
image source social media
International Women's Day: आज पूरी दुनिया में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जा रहा है. सभी लोग महिलाओं को इस दिन की शुभकामनाएं दे रहे हैं. ऐसे में बॉलीवुड सेलिब्रिटी भी इस दिन को सेलिब्रेट करते और अपने विचार शेयर करते हुए नजर आ रहे हैं. इस कड़ी में कई स्टार्स के नाम शामिल हैं जिन्होंने महिला दिवस पर अपनी राय और विचार व्यक्त किए हैं. आइए आपको बताते हैं किस स्टार ने क्या-क्या कहा.
दरअसल, महिला दिवस के खास मौके पर महिलाओं को सम्मान और उनके रुतबे को लेकर बॉलीवुड स्टार्स ने अपनी राय रखी है. इसमें अनुपम खेर, ईशा देओल, शबाना आजमी से लेकर मोना सिंह तक ने महिलाओं और समाज में उनके योगदान को लेकर अपनी राय दी है.
अनुपम खेर ने कही ये बात
एक चैनल से बात करते हुए दिग्गज एक्टर अनुपम खेर ने कहा, 'किसी भी इंसान की जिंदगी में सबसे पहले जो आता है वो मां रूप में एक महिला है. मां हर किसी का पहला प्यार होती है. मैं ऐसे घर में पला बढ़ा हूं जहां मैंने महिलाओं को बहुत सम्मान मिलता देखा है. मुझे लगता है कि महिला दिवस हर दिन मनाया जाता है. मैं हर दिन महिला दिवस मनाता हूं. मैं आज सभी को बधाई देता हूं, और ये बहुत जरुरी है कि हम महिलाओं को मजबूत बनाएं.'
#WATCH | On International Women's Day, Actor Anupam Kher says "The first person who comes into the life of a person is a woman in the form of mother. A mother is the first love of everyone...I was raised in a house where I saw women getting a lot of respect. I personally feel… pic.twitter.com/8kCROJwz8Y
— ANI (@ANI) March 8, 2025
'हर दिन को महिला दिवस के तौर पर मनाया जाना चाहिए'
वहीं शबाना आजमी ने कहा- हर दिन को महिला दिवस के तौर पर मनाया जाना चाहिए, सिर्फ एक दिन नहीं, लेकिन ये दिन हमें इस बात की याद दिलाता है कि महिला आंदोलन ने हमें इस मुकाम तक पहुंचाने के लिए कितना स्ट्रगल किया है. मुझे लगता है कि एक महिला के पास दुनिया को स्त्री की नजरिए के अलावा किसी और नजरिए से देखने का ऑप्शन नहीं है. और ये ऐसी चीज है जिसे पुरुषों और महिलाओं दोनों को समझने की जरूरत है.
#WATCH | #InternationalWomensDay2025 | Delhi | When asked about her decision to take on the role of Kashi in 'Dabba Cartel, actor Shabana Azmi shared, "At this stage in my career, there is no checklist except that I'd like to do something that genuinely interests me...For the… https://t.co/zzOROzjyvGpic.twitter.com/o9VHTLOsFa
— ANI (@ANI) March 8, 2025
ईशा देओल ने भी रखी राय
इसके अलावा ईशा देओल ने भी महिला दिवस पर अपनी राय दी है. उन्होंने कहा कि महिलाएं हर फील्ड में आगे हैं. ये देखकर बहुत अच्छा लगता है. हमें अपने सपनों को कभी नहीं भूलना चाहिए. उसे (महिला को) उड़ने के लिए पंख देने चाहिए, चाहे वो आपकी बेटी हो, बहू हो, बहन हो या मां हो.
#WATCH | Mumbai: On International Women's Day, actress Esha Deol says, "...Women are ahead in every field...it feels great to see this... We should never forget our dreams. She (woman) should be given wings to fly, whether she is your daughter, daughter-in-law, sister or… pic.twitter.com/DGEDD25ino
— ANI (@ANI) March 8, 2025
ये भी पढ़ें: मुमताज का दामाद है ये बॉलीवुड एक्टर, करियर में लगातार 15 फिल्में दी थी फ्लॉप, पहचाना?