Happy Women's Day: 'मैं हर दिन महिला दिवस मनाता हूं', अनुपम खेर से लेकर शबाना आजमी तक इन स्टार्स ने शेयर की अपनी राय

International Women's Day: महिला दिवस पर अनुपम खेर, ईशा देओल, शबाना आजमी से लेकर मोना सिंह तक ने महिलाओं और समाज में उनके योगदान को लेकर अपनी राय दी है.

International Women's Day: महिला दिवस पर अनुपम खेर, ईशा देओल, शबाना आजमी से लेकर मोना सिंह तक ने महिलाओं और समाज में उनके योगदान को लेकर अपनी राय दी है.

author-image
Uma Sharma
New Update
International Women's Day............

image source social media

International Women's Day: आज पूरी दुनिया में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जा रहा है. सभी लोग महिलाओं को इस दिन की शुभकामनाएं दे रहे हैं. ऐसे में बॉलीवुड सेलिब्रिटी भी इस दिन को सेलिब्रेट करते और अपने विचार शेयर करते हुए नजर आ रहे हैं. इस कड़ी में कई स्टार्स के नाम शामिल हैं जिन्होंने महिला दिवस पर अपनी राय और विचार व्यक्त किए हैं. आइए आपको बताते हैं किस स्टार ने क्या-क्या कहा.

Advertisment

दरअसल, महिला दिवस के खास मौके पर महिलाओं को सम्मान और उनके रुतबे को लेकर बॉलीवुड स्टार्स ने अपनी राय रखी है. इसमें अनुपम खेर, ईशा देओल, शबाना आजमी से लेकर मोना सिंह तक ने महिलाओं और समाज में उनके योगदान को लेकर अपनी राय दी है.

अनुपम खेर ने कही ये बात

एक चैनल से बात करते हुए दिग्गज एक्टर अनुपम खेर ने कहा, 'किसी भी इंसान की जिंदगी में सबसे पहले जो आता है वो मां रूप में एक महिला है. मां हर किसी का पहला प्यार होती है. मैं ऐसे घर में पला बढ़ा हूं जहां मैंने महिलाओं को बहुत सम्मान मिलता देखा है. मुझे लगता है कि महिला दिवस हर दिन मनाया जाता है. मैं हर दिन महिला दिवस मनाता हूं. मैं आज सभी को बधाई देता हूं, और ये बहुत जरुरी है कि हम महिलाओं को मजबूत बनाएं.'

'हर दिन को महिला दिवस के तौर पर मनाया जाना चाहिए'

वहीं शबाना आजमी ने कहा- हर दिन को महिला दिवस के तौर पर मनाया जाना चाहिए, सिर्फ एक दिन नहीं, लेकिन ये दिन हमें इस बात की याद दिलाता है कि महिला आंदोलन ने हमें इस मुकाम तक पहुंचाने के लिए कितना स्ट्रगल किया है. मुझे लगता है कि एक महिला के पास दुनिया को स्त्री की नजरिए के अलावा किसी और नजरिए से देखने का ऑप्शन नहीं है. और ये ऐसी चीज है जिसे पुरुषों और महिलाओं दोनों को समझने की जरूरत है.

ईशा देओल ने भी रखी राय

इसके अलावा ईशा देओल ने भी महिला दिवस पर अपनी राय दी है. उन्होंने कहा कि महिलाएं हर फील्ड में आगे हैं. ये देखकर बहुत अच्छा लगता है. हमें अपने सपनों को कभी नहीं भूलना चाहिए. उसे (महिला को) उड़ने के लिए पंख देने चाहिए, चाहे वो आपकी बेटी हो, बहू हो, बहन हो या मां हो.

ये भी पढ़ें: मुमताज का दामाद है ये बॉलीवुड एक्टर, करियर में लगातार 15 फिल्में दी थी फ्लॉप, पहचाना?

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi esha deol Anupam Kher latest entertainment news latest news in Hindi happy women's day Shabana Azmi Happy women's day wishes
      
Advertisment