होली से पहले ही Pawan Singh के इस गाने ने मचाया तहलका, इंटरनेट जमकर हो रहा वायरल

Pawan Singh Holi Song Viral: भोजपुरी के सलमान खान यानी पवन सिंह का एक गाना सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. ये गाना होली पर है, जो काफी जबरदस्त है.

Pawan Singh Holi Song Viral: भोजपुरी के सलमान खान यानी पवन सिंह का एक गाना सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. ये गाना होली पर है, जो काफी जबरदस्त है.

author-image
Uma Sharma
New Update
ry6686

Image Source Social Media

Pawan Singh Holi Song Viral: अब कुछ ही दिनों में होली आने वाली है. इस दिन लोग जमकर डांस करते हैं और रंग लगाते हैं. वहीं इस  मौके पर हम आपके लिए लेकर आए हैं भोजपुरी के सलमान खान यानी पवन सिंह का एक नया होली का गाना, जिसे सुनने के बाद आप भी खुशी से झूम उठेंगे. तो आइए आपको बताते हैं उस गाने का नाम... 

Advertisment

पवन सिंह का गाना मचा रहा इंटनेट पर धूम

भोजपुरी गाने हर किसी को बेहद पसंद होते हैं. आखिर इन गानों की डिमांड जो बढ़ती जा रही है. जी हां, यूट्यूब पर तो भोजपुरी गानों ने तहलका मचाया हुआ है. हर दिन सोशल मीडिया पर एक के बाद एक गाना वायरल हो रहा है. इसी बीच भोजपुरी के गानों के सुपरस्टार पवन सिंह और एक्ट्रेस शालिनी का एक होली सॉन्ग इंटरनेट पर धूम मचा रहा है. दोनों इस गाने में जबरदस्त डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. तो फिर देर किस बात की ये लीजिए आप भी देखिए इन स्टार्स का ये डांस वीडियो. 

शालिनी और पवन सिंह की जोड़ी लोगों को आई पसंद 

आपको बता दें कि हम जिस गाने की बात कर रहे हैं, उसका नाम है ‘सलवरवा लाले लाल’. ये गाना 28 फरवरी को यूट्यूब पर रिलीज किया गया था और रिलीज के साथ ही ये गाना सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा था. वहीं इस गाने में पवन और शालिनी की जोड़ी को यूजर्स का भरपूर प्यार मिला दिख रहा है. लोगों को पवन सिंह का यह होली सॉन्ग काफी पसंद आ रहा है और यही वजह है कि कुछ ही दिन में इस गाने को कई लाख से व्यूज मिल चुके हैं. आप भी होली पर इस गाने को एन्जॉय कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: करीना शाहिद के वीडियो से लेकर कार्तिक आर्यन के दाढ़ी लुक तो उर्फी जावेद की यूनिक ड्रेस तक, यहां देखें IIFA Award के Highlights

Entertainment News in Hindi pawan singh latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi pawan singh bhojpuri मनोरंजन की खबरें bhojpuri holi song best Holi song pawan singh bhojpuri song pawan singh bhojpuri movie Pawan Singh Bhojpuri holi songs Holi Song Best Holi Songs Pawan Singh Dance
      
Advertisment