/newsnation/media/media_files/2025/03/09/aVRmKkCEB7cefaTUSpFt.jpg)
Image Source Social Media
Pawan Singh Holi Song Viral: अब कुछ ही दिनों में होली आने वाली है. इस दिन लोग जमकर डांस करते हैं और रंग लगाते हैं. वहीं इस मौके पर हम आपके लिए लेकर आए हैं भोजपुरी के सलमान खान यानी पवन सिंह का एक नया होली का गाना, जिसे सुनने के बाद आप भी खुशी से झूम उठेंगे. तो आइए आपको बताते हैं उस गाने का नाम...
पवन सिंह का गाना मचा रहा इंटनेट पर धूम
भोजपुरी गाने हर किसी को बेहद पसंद होते हैं. आखिर इन गानों की डिमांड जो बढ़ती जा रही है. जी हां, यूट्यूब पर तो भोजपुरी गानों ने तहलका मचाया हुआ है. हर दिन सोशल मीडिया पर एक के बाद एक गाना वायरल हो रहा है. इसी बीच भोजपुरी के गानों के सुपरस्टार पवन सिंह और एक्ट्रेस शालिनी का एक होली सॉन्ग इंटरनेट पर धूम मचा रहा है. दोनों इस गाने में जबरदस्त डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. तो फिर देर किस बात की ये लीजिए आप भी देखिए इन स्टार्स का ये डांस वीडियो.
शालिनी और पवन सिंह की जोड़ी लोगों को आई पसंद
आपको बता दें कि हम जिस गाने की बात कर रहे हैं, उसका नाम है ‘सलवरवा लाले लाल’. ये गाना 28 फरवरी को यूट्यूब पर रिलीज किया गया था और रिलीज के साथ ही ये गाना सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा था. वहीं इस गाने में पवन और शालिनी की जोड़ी को यूजर्स का भरपूर प्यार मिला दिख रहा है. लोगों को पवन सिंह का यह होली सॉन्ग काफी पसंद आ रहा है और यही वजह है कि कुछ ही दिन में इस गाने को कई लाख से व्यूज मिल चुके हैं. आप भी होली पर इस गाने को एन्जॉय कर सकते हैं.