करीना शाहिद के वीडियो से लेकर कार्तिक आर्यन के दाढ़ी लुक तो उर्फी जावेद की यूनिक ड्रेस तक, यहां देखें IIFA Award के Highlights

IIFA Awards Highlights: तो चलिए हम आपको इस खबर बताते हैं आइफा अवार्ड सेरेमनी के फेमस हाइलाइट्स के बारे में, जिन्हें पढ़कर आपको भी बेहद मजा आने वाला है.

IIFA Awards Highlights: तो चलिए हम आपको इस खबर बताते हैं आइफा अवार्ड सेरेमनी के फेमस हाइलाइट्स के बारे में, जिन्हें पढ़कर आपको भी बेहद मजा आने वाला है.

author-image
Uma Sharma
New Update
IIFA Awards Highlights...

Image Source Social Media

IIFA Awards Highlights: इस समय हर तरफ सिर्फ और सिर्फ आईफा की ही धूम है. जी हां, बीते दिन जयपुर में आईफा डिजिटल अवॉर्ड  सेरेमनी हुई, जिसमें सेलिब्रिटीज ने शानदार परफॉर्मेंस दी. इसमें श्रेया घोषाल ने 'मैं दीवानी हो गई' जैसे गानों से शाम को हसीं बनाया. इसके साथ ही आईफा अवॉर्ड की सिल्वर जुबली सेलिब्रेशन में कई हाइलाइट्स भी देखें को मिली. चालिए हम आपको बताते हैं, इन हाइलाइट्सके बारे में.

Advertisment

फैंस हुए खूब एंटरटेन 

आईफा अवॉर्ड की सिल्वर जुबली सेलिब्रेशन में एक्ट्रेस नोरा फतेही, करीना कपूर, करिश्मा तन्ना, निमृत कौर, श्रेया घोषाल, ऊर्फी जावेद, नोरा फतेही, ऋचा चड्ढा, कृति सेनन, माधुरी दीक्षित, अभिनेता शाहिद कपूर, बॉबी देओल, अपारशक्ति खुराना, विजय वर्मा, अली फजल, करण जौहर समेत कई सेलेब्स ने अपनी मौजूदगी से इवेंट में चार चांद लगाए. वहीं इस दौरान कुछ ऐसे में मूमेंट हुए, जिन्होंने सोशल मीडिया पर फैंस को खूब एंटरटेन किया. 

यहां पर पढ़िए आईफा के हाइलाइट्स 

अगर हम आईफा अवार्ड्स के हाइलाइट्स की बात कर रहे हैं, तो इसमें सबसे पहले करीना कपूर और शाहिद कपूर के वीडियो की करते हैं, जिसमें दोनों को मिलते हुए और गले लगते देखा गया था. ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई और फैंस को काफी पसंद भी आई.

वहीं आईफा अवॉर्ड में कार्तिक आर्यन ने भी सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा. दरअसल, कार्तिक आर्यन अपनी अपकमिंग फिल्म के लिए दाढ़ी बढ़ा रहे हैं और एक्टर उसी लुक में आईफा में पहुंचे, जो लोगों को खूब पसंद आया.

वहीं उर्फी जावेद यूनिक ब्लैक ड्रेस में दिखाई दी. उर्फी ने भी अपनी ड्रेस के जरिए आईफा में खूब सुर्खियां बटोरी.

इसके अलावा अली फजल का भी एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें एक्टर 'हिरा मंडी' के सॉन्ग पर वॉक करते हुए दिखाई दे रहे हैं. उनका ये वीडियो फैंस को खूब भा रहा है.

साथ ही आईफा के इवेंट में नोरा फतेही के डांस के कुछ हाइलाइट्स भी खूब वायरल रहे हैं.

वहीं करण जौहर ने इस इवेंट में कहा कि ऐसे बहुत कम लोग यहां होंगे जो पहले आईफा में भी यहां है और आज भी हैं. लंदन में पहला आईफा हुआ था और अब 2025 में जयपुर में 25वीं सालगिरह मना रहे हैं. ये आईफा की जर्नी का एक ऐतिहासिक मौका है और खुशी इस बात की है कि वो इस जर्नी का हिस्सा रहे हैं.

इसके अलावा अभिषेक बनर्जी और अपारशक्ति खुराना ने आईफा को होस्ट किया, जिसके कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.

ये भी पढ़ें: IIFA का हिस्सा न होकर भी Katrina Kaif ने बटोरी सुर्खियां, दोस्त के रिसेप्शन में पति Vicky Kaushal संग पहुंची एक्ट्रेस

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें IIFA AWARDS IIFA Awards 2025 IIFA Awards list IIFA Awards 2025 Highlights
      
Advertisment