अनुष्का से उनका पति विराट मांगना चाहती है ये पाकिस्तानी लड़की, कर डाली थी ये अजीब डिमांड

भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली के फैंस ना सिर्फ भारत में है, बल्कि विदेशों में भी उनके कई फैंस है. उनकी फैन फॉलोइंग का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता हैं कि उनके फैंस हमारे पड़ोसी देश पाकिस्तान में भी है.

भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली के फैंस ना सिर्फ भारत में है, बल्कि विदेशों में भी उनके कई फैंस है. उनकी फैन फॉलोइंग का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता हैं कि उनके फैंस हमारे पड़ोसी देश पाकिस्तान में भी है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
अनुष्का

विराट कोहली-अनुष्का शर्मा-रिज्ला रेहान

अनुष्का शर्मा और विराट कोहली आए दिन किसी ना किसी चीज को लेकर सुर्खियों में रहते है. हाल ही में कपल को लेकर चर्चा हो रही है कि कपल भारत छोड़कर लंदन में शिफ्ट होंगे. हालांकि कपल ने अभी इस पर कोई बयान नहीं दिया है. विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है. उनकी दीवानी फैंस के सिर पर छड़कर बोलती है. वहीं एक पाकिस्तानी लड़की सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. जो कि विराट कोहली की फैन है. दरअसल, उन्होंने कुछ ऐसी डिमांड की है कि वो सुर्खियों में आ गई है. 

Advertisment

2018 और 2019 में आई सुर्खियों में 

दरअसल, पाकिस्तानी लड़की का नाम रिज्ला रेहान है. जो कि पाकिस्तान से है. वह सबसे पहले एशिया कप-2018 को लेकर सुर्खियों में आई थीं. जहां वो पाकिस्तानी टीम को सपोर्ट कर रही थीं. जिसके बाद वो सेनसेशन बन गईं. इसके बाद वह वनडे विश्व कप-2019 में सुर्खियों में आई थी. 

करती हैं ये काम 

वह विराट कोहली की फैन के अलावा पाकिस्तानी में समाज सेवा भी करती है और चैरिटी भी करती हैं. जहां वह बच्चों को शिक्षा देती है. उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने कुछ बच्चियों को गोद ले रखा है. जिनकी वह देखभाल करती है. इसके अलावा वह एक संस्था Deaf Reach की गुडविल एम्बेस्डर भी हैं. इसके अलावा वह स्पेशल ओलिंपिक पाकिस्तान की भी मदद करती हैं.

ये भी पढ़ें- Honey Singh ने किया अपनी खतरनाक बीमारी का खुलासा, शाहरुख खान के थप्पड़ कांड पर भी की बात

ये भी पढ़ें- 'उड़ने की आशा' में छत पर दिखेगा सचिन-सेली का रोमांस, चाचा पर होगा पर्दाफाश

ये चीज लेकर जाना चाहती हैं पाकिस्तान

जहां पर उन्होंने एक इंटरव्यू में विराट कोहली से कुछ ऐसी मांग कर डाली कि जिसके बाद वह सुर्खियों में आ गई. दरअसल, उनसे पूछा गया कि ऐसी कौन-सी चीज है. जो वो भारत से लेकर पाकिस्तान को देना चाहती हैं, तो उन्होंने कहा, "मुझे विराट दे दो, मुझे प्लीज विराट दे दो." 

ये भी पढ़ें-  17 सालों में इतने बदल गए 'तारे जमीन पर' के इशान अवस्थी, फिल्म में किया था ऑटिस्टिक बच्चें का रोल

ये भी पढ़ें-  विवेक-सृजना की लव स्टोरी ने लोगों को याद दिलाई, 'कल हो ना हो' के अमन-नैना की कहानी, जानलेवा बीमारी ने किया लव-बर्ड्स को दूर

Entertainment News in Hindi Virat Kohli Bollywood News in Hindi हिंदी में मनोरंजन की खबरें anushka sharma and virat kohli virat kohli fans virat kohli s female pakistani fan pakistani fan मनोरंजन न्यूज़ rizal rehan
      
Advertisment