विवेक-सृजना की लव स्टोरी ने लोगों को याद दिलाई, 'कल हो ना हो' के अमन-नैना की कहानी, जानलेवा बीमारी ने किया लव-बर्ड्स को दूर

सोशल मीडिया फेमस नेपाली इन्फ्लुएंसर विवेक पंगेनी का ब्रेन कैसर से निधन हो गया है. उनका काफी टाइम से अमेरिका में इलाज चल रहा था. उनकी मौत की खबर से हर कोई दुखी है.

सोशल मीडिया फेमस नेपाली इन्फ्लुएंसर विवेक पंगेनी का ब्रेन कैसर से निधन हो गया है. उनका काफी टाइम से अमेरिका में इलाज चल रहा था. उनकी मौत की खबर से हर कोई दुखी है.

author-image
Nidhi Sharma
एडिट
New Update
विवेक-सृजना -अमन-नैना

विवेक-सृजना -अमन-नैना

सोशल मीडिया पर एक खबर तेजी से वायरल हो रही है. जिससे जो उन्हें जानता हैं. वो तो दुखी है ही, लेकिन जो उन्हें नहीं जानता वो भी उनके लिए काफी दुखी नजर आ रहा है. दरअसल, सोशल मीडिया फेमस नेपाली इन्फ्लुएंसर  विवेक पंगेनी का ब्रेन कैसर से निधन हो गया है. जिससे उनकी मौत ने हर किसी को सदमे में डाल दिया है. उनका काफी लंबे टाइम से अमेरिका में इलाज चल रहा था. वहीं उनकी मौत से लोग जितने दुखी है. उतने ही उनकी पत्नी की सराहना कर रहे है. विवेक की पत्नी सृजना ने अपने पति को हमेशा उम्मीद, साहस और प्यार दिया. 

Advertisment

कौन हैं ये कपल? 

विवेक पंगेनी की पत्नी सृजना सुबेदी नेपाल की निवासी हैं और हाल ही में वो अमेरिका में रह रही है. शादी के बाद उनका जीवन काफी ज्यादा खुशहाल चल रहा था, लेकिन बाद में उन्हें पता चला कि उनके पति कैंसर के शिकार बन गए है. जिसके बाद  सृजना ने अपने पति का हर कदम पर साथ दिया और मुश्किल समय में उनकी सभी जरूरतों का ध्यान रखा. वो अपनी पूरी क्षमता से अपने पति की सेवा कर रही हैं.

6 साल की लव स्टोरी के बाद टूटा कपल

कपल की लव स्टोरी की बात करें तो सृजना के इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की थी. जिसमें उन्होंने बताया कि करीब दस साल पहले उनकी मुलाकात हुई थी. वो स्कूल में सृजना के सीनियर थे. 6 साल की लव स्टोरी के बाद उन्होंने शादी कर ली. इसके बाद अमेरिका आकर नई जिंदगी की शुरुआत की.

टूट गई सृजना 

वहीं थोड़े दिन बाद उन्हें अपने पति के कैंसर के बारे में पता चला. जहां पर उनकी कई मेजर सर्जरी हुई. जिसके बाद डॉक्टरों ने कह दिया था कि उनके पास सिर्फ 6 महीने का टाइम बचा है. जिसके बाद दोनों की जिंदगी बिल्कुल ही बदल गई. सृजना अपने पति से इतना प्यार करती थीं कि जब उनके पति के बाल एकदम गायब हुए, तो उन्होंने खुद के भी बाल काट लिए. अब पति की मौत के बाद सृजना काफी टूट चुकी हैं. अपनी पूरी जिंदगी पति के नाम करने वालीं सृजना के लिए अब फैंस दुआएं कर रहे हैं कि वो जल्द से जल्द इस गम से उबर पाए.

कल हो ना हो

शाहरुख खान, प्रिति जिंटा, सैफ अली खान की साल 2003 में आई फिल्म 'कल हो ना हो' फिल्म में भी कुछ ऐसा ही हुआ था. फिल्म में शाहरुख खान यानी की अमन को दिल की बीमारी होती है, इसलिए वो नैना यानी की प्रीति जिंटा से कभी भी प्यार का इजहार नहीं करता और उसकी शादी सैफ से करवाता है. लेकिन लास्ट में उसे पता चलता है कि नैना उससे प्यार करती है. इनकी लव स्टोरी भी काफी इमोशनल है और ये फिल्म फैंस को बहुत पसंद आई थी. आज भी लोग इस फिल्म को पसंद करती है. 

ये भी पढ़ें- Honey Singh ने किया अपनी खतरनाक बीमारी का खुलासा, शाहरुख खान के थप्पड़ कांड पर भी की बात

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें Kal ho na ho social media influencer Dies brain cancer मनोरंजन की खबर मनोरंजन न्यूज़ Bibek Pangeni Srijana Subedi Nepali Influencer
      
Advertisment