Honey Singh ने किया अपनी खतरनाक बीमारी का खुलासा, शाहरुख खान के थप्पड़ कांड पर भी की बात

पंजाबी सिंगर और रैपर हनी सिंह की डॉक्यूमेंट्री, 'यो यो हनी सिंह: फेमस' आज यानी की 20 दिसंबर, 2024 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी है. इस डॉक्यूमेंट्री में उनकी मानसिक स्वास्थय और उनके स्ट्रगल के बारे में बताया गया है.

पंजाबी सिंगर और रैपर हनी सिंह की डॉक्यूमेंट्री, 'यो यो हनी सिंह: फेमस' आज यानी की 20 दिसंबर, 2024 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी है. इस डॉक्यूमेंट्री में उनकी मानसिक स्वास्थय और उनके स्ट्रगल के बारे में बताया गया है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
हनी सिंह

हनी सिंह

'यो यो हनी सिंह: फेमस' डॉक्यूमेंट्री 20 दिसंबर, 2024 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. हनी सिंह ने ना सिर्फ पंजाबी गाने गाए है. बल्कि उन्होंने बॉलीवुड में भी अपने गानो की वजह से जगह बनाई है. मोजेज सिंह के निर्देशन में बनी यह डॉक्यूमेंट्री फिल्‍म हनी सिंह के शुरुआती दौर, सफलता, विवाद, बीमारी और कमबैक जैसी चीजों को दिखाती है. डॉक्यूमेंट्री में ज्यादा जोर स्लैम टूर के बाद हनी सिंह के म्यूजिक सीन से गायब होने, उनकी मेंटल बीमारी और कमबैक पर है. इसमें बताया जाएगा कि उनकी लाइफ कैसी थी और कैसी नहीं. 

Advertisment

ऐसा हो गया था हाल

हनी सिंह ने कहा,  "भारत का रॉकस्टार लॉन्च होने वाला था और शाहरुख खान ने कहा, "आप हमारे साथ स्लैम टूर के लिए आएंगे." मैं मान गया. हम अगले दिन अमेरिका के लिए जा रहे थे. मुझे ऐसे लक्षण दिखने लगे कि कोई मुझे फंसाने और मेरे खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की कोशिश कर रहा है. मुझे समझ नहीं आ रहा था कि क्या हो रहा है. उन्होंने आगे कहा, "किसी ने अफवाह फैला दी कि शाहरुख खान ने हनी सिंह को थप्पड़ मारा. वह आदमी मुझसे बहुत प्यार करता है, वह मुझे कभी थप्पड़ नहीं मार सकता. मैं आपको बताऊंगा कि क्या हुआ था. जब वे मुझे शिकागो शो में ले गए." मैं ऐसा करना चाहता था. मुझे लगा कि मैं शो के दौरान मर जाऊंगा. मैं तैयार नहीं हो रहा था. मेरी टीम ने मुझसे कहा, "नहीं, मैं वॉशरूम नहीं जाऊंगा." मैंने एक ट्रिमर लिया और अपने बाल काटे, मैंने पूछा, " क्या आप अब मुझसे परफॉर्म कराएंगे?" उन्होंने कहा, "हम आपको टोपी पहनाएंगे." मैंने कहा कि मैं नहीं जाऊंगा. मैंने एक कॉफी मग उठाया और अपने सिर पर दे मारा." 

5 साल लगे ठीक होने में 

हनी ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, ' मेरे परिवार ने मुझे बहुत कुछ कहा लेकिन मैंने उनसे कह दिया था मुझे कुछ नहीं करना, मुझे इसे ठीक करना है. मुझे पांच साल लग गए, मैं बेहतर हो गया. मैं ठीक होने के बाद म्यूजिक बनाने पर काम करना चाहता था. मैंने अपनी मां से कहा, मैं कुछ भी करने में असमर्थ हूं. उन्होंने मुझसे कहा, तुमने म्यूजिक प्रोड्यूसर के तौर पर शुरुआत की थी, बीट्स लिखना शुरू करो... मेरे गाने हिट हो गए, मैं वापसी कर रहा था, लेकिन मुझे कमबैक के दौरान असफलताओं का सामना करना पड़ रहा था.' अपने कमबैक में मिली असफलता की बात को याद करते हुए हनी सिंह बोले,' मैं मोटा था, लोगो ने कहा, यह वह लुक नहीं है. मेरा गाना हिट हो रहा था लेकिन लोग मुझे स्वीकार नहीं कर रहे थे.'

महीनों में रहते थे घर में कैद

डॉक्यूमेंट्री में ज्यादा जोर स्लैम टूर के बाद हनी सिंह के म्यूजिक सीन से गायब होने, उनकी मेंटल बीमारी और कमबैक की चुनौती पर है. जैसे, स्लैम टूर के दौरान वह क्यों शो करना ही नहीं चाहते थे? कैसे वह महीनों घर में बंद, सोते और रोते रहते, बीमारी के दौरान वह किस नर्क से गुजरे हैं? कैसे उन्हें हर वक्त अपनी मौत का खौफ सताता रहता था? और कैसे इस मुश्किल दौर से उन्होंने वापसी की. 

ये भी पढ़ें - 'उड़ने की आशा' में रौशनी के चाचा निकालेंगे बकरी की आवाज, इस शख्स को होगा शक

Entertainment News in Hindi Honey Singh netflix Bipolar Disorder Yo Yo Honey Singh Controversies मनोरंजन न्यूज़ Yo Yo Honey Singh Documentry
      
Advertisment