आज हम आपके लिए स्टार प्लस का फेवरेट शो 'उड़ने की आशा' लेकर आ रहे है. शो हर दिन के साथ काफी मजेदार होता जा रहा है. शो में रोजाना नए टर्न एंड ट्विस्ट देखने को मिल रहे है. फैंस को शो काफी ज्यादा पसंद आ रहा है. इन दिनों शो काफी ज्यादा मजेदार चल रहा है. वहीं शो अपनी इंटरस्टिंग कहानी की वजह से टॉप 1 पर बना हुआ है. जो लोग शो नहीं देखते उन्हें बता दें कि यह कहानी सचिन और सेली की है. जो कि एक मराठी शो है. इन दिनों लोग 'अनुपमा' या फिर 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के अलावा किसी शो को सबसे ज्यादा पसंद कर रहे हैं तो वो 'उड़ने की आशा' है.
रेणुका ने भेजा सचिन को बाहर
शो में अब तक आपने देखा कि रेणुका नहीं चाहती कि जब रौशनी के चाचा आए तो सचिन वहां रूके. जिसके लिए वो सेली को बोलती है कि सचिन को बोल दे कि वो बाहर से जाकर नारियल पानी ले आएं. ताकि मैं रौशनी के चाचा को वो गिफ्ट कर दूं. जिसके बाद सेली बोलती है कि आप साफ-साफ बोल दो कि आप नहीं चाहती कि सचिन वहा रहें. जिसके बाद सचिन चला जाता है.
आकाश जाएगा बाहर
शो में रिया का पति आकाश बोलता है कि उसे बाहर ट्रेनिंग के लिए जाना है. जिसके बाद रिया बोलती है कि मैं भी तुम्हारे साथ जाउंगी. तभी आकाश बोलता है कि मैं अगर नहीं जाउंगा तो मेरा करियर खत्म हो जाएगा. तुम यहां पर रहो और सब के साथ इंजॉय करो. जिसके बाद वो वहीं रूक जाती है.
रिया को शक होगा चाचा को
वहीं दूसरी ओर रेणुका सचिन के चाचा का काफी देर से वेट कर रही होती है. जिसके बाद उसे रौशनी के चाचा की गाड़ी आती हुई दिखाई देती है. वहीं वह जाती है और उनका स्वागत करती है. जिसके बाद रौशनी के चाचा अपने मुंह से बकरी की आवाज निकालने लगते है.
रौशनी के चाचा निकालेंगे बकरी का आवाज
रौशनी के चाचा सबसे मिलते है और सबसे उनके बारे में पूछते हैं. वहीं रिया सेली को बोलती है कि मुझे रौशनी के चाचा पर डॉउट हो रहा है. जिसके बाद सेली भी सोच में पड़ जाती है. वहीं रौशनी अपने चाचा के पास जाती है और सोचती है कि कहीं वो कोई गलती ना कर दे. वहीं शो में चाचा का पर्दाफाश होने वाला है.
ये भी पढ़ें - 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में पौद्दार फर्म को होगा भारी नुकसान, दादी-सा का फूटेगा अरमान-अभिरा पर गुस्सा