'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में पौद्दार फर्म को होगा भारी नुकसान, दादी-सा का फूटेगा अरमान-अभिरा पर गुस्सा

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में आपको जबरदस्त इमोशनल ड्रामा देखने को मिलेगा. शो में आपको ट्विस्ट नजर आने वाले है. अरमान और अभिरा दोनों ही फर्म छोड़कर अपना रोमांस शुरु कर देते है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
'ये रिश्ता क्या कहलाता है

ये रिश्ता क्या कहलाता है

स्टार प्लस का फेवरेट शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में हर दिन के साथ काफी मजेदार होता जा रहा है. शो में रोजाना नए टर्न एंड ट्विस्ट देखने को मिल रहा है. फैंस को शो काफी ज्यादा पसंद आ रहा है. इन दिनों शो काफी ज्यादा मजेदार चल रहा है. वहीं शो में कई नए ट्विस्ट आने वाले है. जिससे शो और भी मजेदार होने वाला है. इन दिनों लोग अनुपमा या फिर गुम है किसी के प्यार में के अलावा किसी शो को सबसे ज्यादा पसंद कर रहे हैं तो वो ये रिश्ता क्या कहलाता है. शो में अब तक आपने देखा कि अरमान और अभिरा का कॉलेज रोमांस शुरु हो चुका है.

Advertisment

अरमान-अभिरा और रोमांस

शो में अभिरा और अरमान दोनों खूब हंगामा करते है. जिसके बाद अभिरा जहां कॉलेज में एडमिशन लेती है. वहीं अरमान भी उसके पीछे -पीछे कॉलेज में पहुंच जाता है. जहां पर दोनों का रोमांस देखने को मिलता है. वहीं अभिरा अरमान से नाराज हो जाती है और क्लास छोड़कर जाने लगती है. जिसके बाद अरमान अपनी क्लास में कुछ रूल शुरु कर देता है. 

पौद्दार फर्म को हुआ नुकसान 

वहीं अरमान और अभिरा के रोमांस के बीच पौद्दार फर्म को काफी ज्यादा नुकसान पहुंचता है. जिसकी वजह से दादी-सा का पारा हाई हो जाता है. दरअसल, दादी-सा, फूफा-सा और चाचा-सा के पास फोन आता है कि लोग उनकी फर्म को छोड़कर जा रहे है क्योंकि ना तो अरमान फर्म में है और ना ही अभिरा है. जिसकी वजह से लोग फर्म छोड़कर जा रहे है. इस वजह से दादी-सा का पारा हाई हो जाता है. 

अरमान रखेगा अभिरा का ख्याल 

वहीं कॉलेज में अरमान को देखकर अभिरा का पारा हाई हो जाता है. जिसकी वजह से वह काफी ज्यादा गुस्से में होती है और वह वहां पर अपना निशाना साधती है. जिसके बाद अरमान को पता चलता है कि उसने कुछ खाया नहीं है. वहीं अरमान उसके लिए कुछ खाने के लिए भेजता है और वो खाने की भो सोचती है, लेकिन तभी उसका दिमाग चलता है कि ये जरूर अरमान का काम है. वहींं अभिरा जहां भी जाती है अरमान उसका पीछा करता है. अभिरा कॉलेज में एक कोने में बैठकर रो रही होती है. जिसके बाद अरमान उसके पास आता है और अभिरा उसे हग करने वाली होती है, लेकिन रूक जाती है. 

ये भी पढ़ें- लव सिन्हा ने सोनाक्षी की परवरिश पर उठे सवाल का टेढ़े तरीके से दिया जवाब, भाई-बहन के रिश्ते में पड़ चुकी है दरार?

ये रिश्ता क्या कहलाता है latest-news ghum hai kisi ke pyaar mein Entertainment News in Hindi एंटरटेनमेंट न्यूज Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Spoiler Yeh Rishta Kya Kehlata Hai episodes Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Upcoming Episode Anupama ye rishta kya kehlata hai promo मनोरंजन न्यूज़
      
Advertisment