लव सिन्हा ने बहन सोनाक्षी की परवरिश पर उठे सवाल का दिया जवाब, कहा-'मेरे कुछ कहने का कोई मतलब नहीं'

Luv sinha on sonakshi: सोनाक्षी सिन्हा के परवरिश को लेकर बीते दिनों मुकेश खन्ना ने विवादित बयान दिया था, जिसपर हाल ही में एक्ट्रेस के भाई लव सिन्हा ने रिएक्ट किया है. लव के बयान से कही न कही बहन संग उनके रिश्ते में खटपट को भी हवा मिल गई है.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
New Project (84)tyjhnyt

लव सिन्हा ने सोनाक्षी को लेकर कही ये बात

Luv sinha on sonakshi: 'शक्तिमान' फेम एक्टर मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) कब किसको क्या बोल दे किसी को खबर नहीं. वो आए दिन अपने तीखे बयान को लेकर खबरों में बने रहते हैं. बीते दिनों वो सोनाक्षी सिन्हा की परवरिश पर सवाल उठाने को लेकर चर्चा में थे. उन्होंने सोनाक्षी के 'कौन बनेगा करोड़पति' के 11वें सीजन में 'रामायण' से जुड़े एक सवाल का जवाब न देने को लेकर कहा था कि शत्रुघ्न सिन्हा ने अपने बच्चों को हिंदू पौराणिक कथाओं के बारे में नहीं सिखाया, उन्हें अच्छी परवरिश नहीं दी. मुकेश खन्ना के इस बयान पर हाल ही में सोनाक्षी ने रिएक्ट करते हुए उन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया था. इसी बीच अब उनके भाई लव सिन्हा ने भी इसपर रिएक्ट किया है.

Advertisment

लव सिन्हा ने कही ये बात

लव सिन्हा हाल ही में एक इवेंट में शामिल हुए थे. इस दौरान जब उनसे मुकेश खन्ना के सोनाक्षी को लेकर दिए गए बयान पर सवाल किया गया तो उनका जवाब हैरान कर देने वाला था. लव सिन्हा ने कहा देखिए जिसे जो बयान देना था दे दिया, अब इसपर मेरे कुछ कहने का कोई मतलब नहीं होगा, थैक्यूं.' लेकिन पैप्स इतने पर भी शांत नहीं बैठे उन्होंने इस दौरान लव सिन्हा से सोनाक्षी के दिए जवाब पर भी बात की. ये सुनते ही लव ने कहा 'उन्होंने जवाब दे दिया है तो मैं क्या कहूं.'

सोनाक्षी की शादी में नहीं हुए थे शामिल

हालांकि इस दौरान लव सिन्हा ने बहन के पक्ष में कुछ नहीं कहा. उन्होंने हर सवाल का जवाब बड़े ही टेढ़े तरीके से दिया है. अब लव का ऐसा करना इस ओर इशारा कर रहा है कि शायद उनकी बहन सोनाक्षी संग अब भी खटपट खत्म नहीं हुई है. बता दें कि भाई-बहन के बीच अनबन की खबरें तब से सामने आ रही हैं, जबसे सोनाक्षी ने जहीर संग शादी की है. लव-कुश दोनों ही अपनी बहन की शादी में शामिल नहीं हुए थे. जिसके बाद ऐसी खबरें सामने आने लगी थी कि दोनों अपनी बहन की शादी के सपोर्ट में नहीं है. वहीं शादी के बाद से ही दोनों अब तक बहन के साथ दिखाई नहीं दिए. 

ये भी पढ़ें- अंदर से ऐसा दिखता है ऐश्वर्या का ससुराल 'जलसा', शाही सजावट देख फटी रह जाएंगी आंखें

latest-news Shatrughan Sinha Sonakshi Sinha Entertainment News in Hindi मनोरंजन की खबरें सोनाक्षी सिन्हा latest news सोनाक्षी सिन्हा news in hindi Luv Sinha हिंदी में मनोरंजन की खबरें Luv sinha on sonakshi Mukesh Khanna Bollywood News सोनाक्षी सिन्हा
      
Advertisment