/newsnation/media/media_files/2024/12/20/3Le1VPUhvSxWIX72cnRn.jpg)
Aishwarya Rai Sasural 'Jalsa' Inside Photos:
Aishwarya Rai Sasural 'Jalsa' Inside Photos: बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन पिछले कई महीनों से अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) संग अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बनी हुई थी. लेकिन हाल ही में कपल को बेटी आराध्या के फंक्शन में साथ देख अफवाह उड़ाने वालों की बोलती बंद हो गई है. एक्ट्रेस के साथ उनके ससुर अमिताभ बच्चन भी नजर आए. भले ही एक्ट्रेस इन दिनों अपने सुसराल जलसा में ना रहती हो लेकिन वो अक्सर वहां खास मौको पर जाती रहती हैं. अंदर से जलसा बेहद ही लग्जरी से भरा हुआ है. चलिए देखते हैं एक्ट्रेस के सुसरल की इनसाइड फोटोज.
ऐश्वर्या राय का ससुराल जलसा मुंबई के जुहू में है, जो करीब 10,125 स्क्वेयर फीट की जगह में बना है. घर के अंदर बड़ी-बड़ी पेंटिंग लगाई गई है. वहीं, एक दिवार पर सभी भगवानों की भी पेटिंग है.
बिग बी के घर का हॉल बेहद ही शानदार है, यहां ग्रे कलर का सोफा सेट लगाया गया है. जहां मेहमानों को बैठाया जाता है.
वहीं, दूसरे ड्राइंग रूम में ब्राउन और पीले कलर की सोफा-कुर्सियां लगाई गई है. साथ ही बीच में गोल टेबल भी रखा है और दिवारों पर पेटिंग और शानदार लाइट्स लगाई गई हैं.
ऐश्वर्या के ससुराल में बड़ा गार्डन भी है, जहां उनके ससुर बिग बी खाली टाइम पर बैठना पसंद करते हैं. वो वहां अपने नाती-पोतियों के साथ समय भी बिताते हैं.
घर की एक दीवार पर दौड़ते हुए बैल की बड़ी पेटिंग लगाई गई है, जो घर में रखे तो बेहद शुभ माना जाता है. इसी के सामने चांदी की ढेर सारी मुर्तियां भी हैं.
बिग बी के घर में जिम और म्यूजिक रूम भी है. इसके अलावा लाइब्रेरी, पूल तो बड़े बड़े पैसेज के साथ और भी बहुत कुछ है.
अमिताभ बच्चन और जया बच्चन ने अपने इस आलिशान घर को बहुत ही भव्य महल जैसी थीम के साथ डिजाइन किया है.
जलसा हाउस का हर कोना एंटिक होम डेकोर से भरा हुआ है. घर का मंदिर भी मार्बल से बना है, जिसमें राम-सीता जी की मूर्ति है.
ऐश्वर्या के ससुराल में हाई-टेक साउंड सिस्टम, स्पीकर और ग्रामोफोन है. घर में 50-60 से ज्यादा का स्पीकर यूज किया जाता है.
ये भी पढ़ें- आराध्या के परफॉर्मेंस के बीच ऐश्वर्या-अभिषेक ऐसी हरकत करते कैमरे में हुए कैद, कपल का वीडियो हुआ वायरल