अंदर से ऐसा दिखता है ऐश्वर्या राय का ससुराल 'जलसा', देखिए शाही सजावट

Aishwarya Rai Sasural 'Jalsa' Inside Photos: ऐश्वर्या राय बच्चन का ससुराल जलसा बेहद ही लग्जरी से भरा हुआ है. चलिए देखते हैं बंगले की इनसाइड फोटोज-

Aishwarya Rai Sasural 'Jalsa' Inside Photos: ऐश्वर्या राय बच्चन का ससुराल जलसा बेहद ही लग्जरी से भरा हुआ है. चलिए देखते हैं बंगले की इनसाइड फोटोज-

author-image
Sezal Thakur
New Update
Aishwarya Rai (5)

Aishwarya Rai Sasural 'Jalsa' Inside Photos:

Aishwarya Rai Sasural 'Jalsa' Inside Photos: बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन पिछले कई महीनों से अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) संग अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बनी हुई थी. लेकिन हाल ही में कपल को बेटी आराध्या के फंक्शन में साथ देख  अफवाह उड़ाने वालों की बोलती बंद हो गई है. एक्ट्रेस के साथ उनके ससुर अमिताभ बच्चन भी नजर आए. भले ही एक्ट्रेस इन दिनों अपने सुसराल जलसा में ना रहती हो लेकिन वो अक्सर वहां खास मौको पर जाती रहती हैं. अंदर से जलसा बेहद ही लग्जरी से भरा हुआ है. चलिए देखते हैं एक्ट्रेस के सुसरल की इनसाइड फोटोज.

Advertisment

aishwary rai6

ऐश्वर्या राय का ससुराल  जलसा मुंबई के जुहू में है, जो करीब 10,125 स्क्वेयर फीट की जगह में बना है. घर के अंदर बड़ी-बड़ी पेंटिंग लगाई गई है. वहीं, एक दिवार पर सभी भगवानों की भी पेटिंग है. 

aishwary rai

बिग बी के घर का हॉल बेहद ही शानदार है, यहां ग्रे कलर का सोफा सेट लगाया गया है. जहां मेहमानों को बैठाया जाता है. 

drawing room

वहीं, दूसरे ड्राइंग रूम में ब्राउन और पीले कलर की सोफा-कुर्सियां लगाई गई है. साथ ही बीच में गोल टेबल भी रखा है और दिवारों पर पेटिंग और शानदार लाइट्स लगाई गई हैं. 

aishwary rai5

ऐश्वर्या के ससुराल में बड़ा गार्डन भी है, जहां उनके ससुर बिग बी खाली टाइम पर बैठना पसंद करते हैं. वो वहां अपने नाती-पोतियों के साथ समय भी बिताते हैं. 

Aishwarya Rai (5) ु

घर की एक दीवार पर  दौड़ते हुए बैल की बड़ी पेटिंग लगाई गई है, जो घर में रखे तो बेहद शुभ माना जाता है. इसी के सामने चांदी की ढेर सारी मुर्तियां भी हैं. 

aishwary rai7

बिग बी के घर में जिम और म्यूजिक रूम भी है. इसके अलावा लाइब्रेरी, पूल तो बड़े बड़े पैसेज के साथ और भी बहुत कुछ है.

aishwary rai2

अमिताभ बच्चन और जया बच्चन ने अपने इस आलिशान घर को बहुत ही भव्य महल जैसी थीम के साथ डिजाइन किया है.

aishwary rai3

जलसा हाउस का हर कोना एंटिक होम डेकोर से भरा हुआ है. घर का मंदिर भी मार्बल से बना है, जिसमें राम-सीता जी की मूर्ति है.

aishwary rai4

ऐश्वर्या के ससुराल में  हाई-टेक साउंड सिस्टम, स्पीकर और ग्रामोफोन है. घर में 50-60 से ज्यादा का स्पीकर यूज किया जाता है. 

ये भी पढ़ें- आराध्या के परफॉर्मेंस के बीच ऐश्वर्या-अभिषेक ऐसी हरकत करते कैमरे में हुए कैद, कपल का वीडियो हुआ वायरल

Entertainment News Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Bollywood News Amitabh Bachchan Aishwarya Rai amitabh bachchan jalsa fans Amitabh Bachchan in Jalsa aishwarya rai and abhishek bachchna jalsa Aishwarya Rai Bacchan Aishwarya Rai reached Jalsa मनोरंजन न्यूज़
      
Advertisment