ऐश्वर्या-अभिषेक बेटी आराध्या के परफॉर्मेंस के बीच ऐसी हरकत करते कैमरे में हुए कैद, कपल का वीडियो हुआ वायरल

Aishwarya-abhishek Video viral: ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन हाल ही में बेटी आराध्या के एनुअल डे फंक्शन में एक साथ पहुंचे. इस दौरान दोनों आराध्या के परफॉर्मेंस के बीच ये हरकत करते हुए कैमरे में कैद हुए हैं, जिसका वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

author-image
Sarika Swaroop
एडिट
New Update
New Project (83)ा्नुाी

ऐश्वर्या-अभिषेक ने किया ये काम

Aishwarya-abhishek Video viral: हाल ही में धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में एनुअल फंक्शन का आयोजन किया गया था. जहां सेलेब्स का जमावड़ा देखने को मिला. इस दौरान करीना अपनी बहन करिश्मा के साथ बेहद ही स्टाइलिश माॅम बनकर पहुंची. तो वहीं शाहरुख खान अपनी पत्नी गौरी खान और बेटी सुहाना खान के साथ स्पाॅट हुए. इसके अलावा जिसकी एंट्री ने हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींचा तो वो था बच्चन परिवार. अमिताभ बच्चन लंबे समय बाद अपने बेटे अभिषेक और बहू ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ नजर आए. ऐसे में ये नजारा देखना फैंस के लिए बड़ी बात थी. 

Advertisment

बेटी के लिए साथ आए अभिषेक-ऐश्वर्या

वहीं बच्चन परिवार का वीडियो सामने आते ही फैंस इनकी हरकतों को नोटिस करने लगे. तलाक की अफवाह फैलाने वाले लोग ये बात पता लगाने की कोशिश में पूरी तरह से जूट गए कि क्या सचमुच कपल के बीच सब कुछ ठीक है या फिर ये बस अपनी बेटी आराध्या के लिए एक साथ आए हैं. इसी बीच अब हाल ही में कपल का एनुअल फंक्शन से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है, जिसमें ऐश्वर्या और अभिषेक बेटी के परफॉर्मेंस के बीच ऐसी हरकत करते दिखे, जिसने लोगों का ध्यान खींचा है.

ये भी पढ़ें- तैमूर को डांस करता देख खुशी से झूमीं करीना, फोन निकालकर करने लगीं रिकॉर्ड, देखें क्यूट Video

आराध्या की एक्टिंग देख खुश हुए कपल

वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि आराध्या स्टेज पर परफॉर्म करती नजर आ रही हैं.  आराध्या बच्चन ने प्ले में मिसेज क्रिंगल का रोल निभाया था. इस दौरान वह रेड क्रिसमस थीम वाले ड्रेस में नजर आ रही हैं. आराध्या के साथ शाहरुख खान के लाडले बेटे अबराम खान भी नजर आ रहे हैं. दोनों स्टारकिड की एक्टिंग वीडियो में देखने लायक है. इसी बीच आराध्या का परफॉर्मेंस ऐश-अभिषेक साथ में बैठे एंजाॅय करते नजर आए. इस दौरान दोनों अपनी बेटी के एक्ट से इतने प्रभावित हुए कि कपल इसे रिकार्ड करने से खुद को रोक नहीं पाए.

ऐश-अभिषेक ये हरकत करते हुए स्पाॅट

 

ऐश-अभिषेक दोनों अपने-अपने फोन में बेटी के इस खास पल को कैप्चर करते दिखें. इस दौरान जहां ऐश्वर्या बेटी की परफॉर्मेंस देख खुशी से फूले नहीं समा रही तो वहीं अभिषेक भी इस दौरान बेहद हैप्पी मूड में दिखें. कपल के बगल में अमिताभ भी बड़े ध्यान से पोती का एक्ट देखते नजर आे. बचच्न परिवार का ये वीडियो इस वक्त हर तरफ छाया हुआ है. लंबे समय बाद बच्चन परिवार को किसी इवेंट में साथ देखना लोगों के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है. हालांकि इस दौरान जया बच्चन नजर नहीं आई. कुछ लोगों ने इस मौके पर उन्हें मिस भी किया.

ये भी पढ़ें- शाहरुख खान के लाडले संग ऐश्वर्या की बेटी ने दिया गजब का परफॉर्मेंस, आराध्या-अबराम कि एक्टिंग देख हो जाएंगे कायल

latest-news Bollywood News in Hindi aaradhya annual function performance Aishwarya Rai Aishwarya-abhishek Video viral Aaradhya Bachchan School Entertainment News in Hindi Aaradhya Bachchan Viral Video Abhishek Bachchan Aaradhya Bachchan School Video Bollywood News
      
Advertisment